बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उसे पांच विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी। इन सीटों पर अमौर, बहादुरगंज, बायसी, जोकीहाट और कोचाधामन शामिल थीं। अबकी बार भी एआईएमआईएम ने इन पांच सीटों के अलावा ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर बढ़त बना रखी है। सीमाचंल की 24 में से 6 सीटों पर ओवैसी की पार्टी ने भारी बढ़त बना ली है। वहीं महागठबंधन की दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस सिर्फ एक सीट किशनगंज पर आगे चल रही है।
जोकीहाट विधानसभा: यहां से एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद मुर्शिद आलम 24244 मतों से आगे हैं। अभी तक 26 में से 22 राउंड की मतगणना हो चुकी है। 48265 मतों के साथ जेडीयू के मंजूर आलम दूसरे स्थान पर हैं। अभी जन सुराज के सरफराज आलम को 31559 वोट मिले हैं। इस सीट पर आरजेडी के शहनवाज चौथे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: 'राहुल खुद तो डूबे, हमें भी ले डूबे...', बिहार के नतीजों पर लालू बना शख्स वायरल
बहादुरगंज विधानसभा: पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के मोहम्मद अंजार नईमी ने यहां से चुनाव जीता था। अबकी बार एआईएमआईएम के मोहम्मद तौफीक अलाम 9817 मतों से बढ़त बना रखी है। 16 राउंड की मतगणना हो चुकी है। अभी 10 राउंड की गिनती बाकी है। 44580 मतों के साथ चिराग पासवान के प्रत्याशी मोहम्मद कलीमुद्दीन दूसरे स्थान पर हैं। कांग्रेस तीसरे स्थान पर है।
कोचाधामन विधानसभा: यहां से एआईएमआईएम के मोहम्मद सरवर आलम ने 23021 मतों से भारी बढ़त बना रखी है। आरजेडी के मुजाहिद आलम दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें 58839 वोट मिले हैं। 44858 मतों के साथ बीजेपी की बीना देवी तीसरी स्थान पर हैं। पिछले चुनाव में भी एआईएमआईएम के मुहम्मद इजहार असफी ने यहां से जीत हासिल की थी।
अमौर विधानसभा: एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान 37448 मतों से आगे हैं। यहां सिर्फ एक राउंड की मतगणना बाकी है। जेडीयू के सब जफर दूसरे स्थान पर हैं। कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान मस्तान 47214 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पिछले चुनाव में भी एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान ने जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: बिहार में बाहुबलियों की सीटों का हाल क्या है, कौन जीत रहा?
बायसी विधानसभा: इस सीट पर एआईएमआईएम के गुलाम सरवर 11238 मतों से आगे हैं। 47567 वोट के साथ बीजेपी के विनोद कुमार दूसरे स्थान पर हैं। आरजेडी के अब्दुस सुबाहान तीसरे स्थान पर हैं। वह करीब 31749 मतों से पीछे हैं। जन सुराज पांचवें स्थान पर है। अभी तक उसके प्रत्याशी को सिर्फ 1480 वोट मिले हैं। हालांकि 10 राउंड की मतगणना बाकी है। पिछले चुनाव में एआईएमआईएम के सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने जीत हासिल की थी।
नोट: अभी आखिरी नतीजे नहीं आए हैं, इसलिए आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।
