बिहार विधानसभा चुनाव में 89 सीट जीतने वाली बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। सहयोगी दल जेडीयू को 85 विधानसभा क्षेत्र में जीत मिली है। चिराग पासवान की पार्टी को सीट शेयरिंग में 29 सीट मिली थी। हालांकि एक सीट पर नामांकन रद्द होने पर उसके प्रत्याशी 28 सीटों पर चुनाव लड़े, इनमें से 19 सीटों पर एलजेपी (रामविलास) को कामयाबी मिली है। 25 सीटों पर चुनाव जीतने वाली आरजेडी के बाद एलजेपी (रामविलास) चौथी बड़ी पार्टी बनी। 

 

61 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने वाली कांग्रेस दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकी। सीमांचल की चार विधानसभा सीटों समेत उसे कुल 6 सीटों पर जीत मिली। पिछले चुनाव की तरह ही इस बार ओवैसी का जलवा बरकरार रहा। 2020 में जिन पांच सीटों पर उनकी पार्टी जीती थी, अबकी बार भी उन्हीं सीटों पर एआईएमआईएम को कामयाबी मिली है।

 

यह भी पढ़ें: मुस्लिम प्रभाव वाली सीमांचल की 24 सीटों पर NDA ने पलटा खेल, सीट व वोट दोनों बढ़े

मांझी की बहू, समधन और दामाद जीते

अबकी चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी की लॉटरी लग गई। छह में से पांच सीटों पर उसे जीत मिली।  इमामगंज से उनकी बहू दीपा मांझी,  बाराचट्टी से समधन ज्योति देवी और सिकंदरा से दामाद प्रफुल्ल कुमार ने जीत हासिल की है। अतरी से रोमित कुमार और कुटुंबा से ललन राम ने जीत का परचम लहराया है। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने छह में से चार विधानसभा सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। 

30 वोट से जीती बीएसपी

भाकपा (माले) को पालीगंज और काराकाट सीट पर जीत मिली। सहरसा से इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के इंद्रजीत गुप्ता विजयी हुए हैं। रामगढ़ सीट पर बीएसपी के सतीश कुमार यादव ने बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को महज 30 वोट से हराया है। सीपीएम को सिर्फ बिभूतिपुर सीट पर जीत मिली है।


यह भी पढ़ें: कहीं 30 तो कहीं 178 से मिली हार, आंधी में भी ये 28 सीटें नहीं जीत सकी BJP-JDU

 

भाजपा के उमाकांत सिंह को चनपटिया सीट पर 602 वोटों से हार देखना पड़ा। ऐसे ही फारबिसगंज से बीजेपी के विद्या सागर केशरी 221 वोटों से हार गए। कांग्रेस के गढ़ किशनगंज सीट पर बीजेपी की स्वीटी सिंह को 12,794 वोट से हार का सामना करना पड़ा। यहां से कांग्रेस के मोहम्मद कमरुल होदा ने चुनाव जीता है।

आखिरी राउंड में जीते तेजस्वी यादव

हाई-प्रोफाइल सीट राघोपुर पर दोपहर बाद तक दिल थमा देने वाला मुकाबला देखने को मिला। पहले कई राउंड तक बीजेपी के सतीश कुमार ने बढ़त बना रखी थी। मगर बाद में तेजस्वी यादव ने वापसी की और 14,532 मतों के अंतर से चुनाव जीता। वारिसलीगंज सीट पर बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता ने बीजेपी की अरुणा देवी को 7,543 वोट से हराया।

 

ढाका विधानसभा सीट पर भी मुकाबला कांटे का रहा है। यहां आरजेडी प्रत्याशी फैसल रहमान ने बीजेपी के पवन कुमार जायसवाल को सिर्फ 178 मतों से शिकस्त दी। कांग्रेस जिन छह सीटों पर जीती है, उनमें वाल्मीकिनगर से सुरेंद्र प्रसाद, चनपटिया से अभिषेक रंजन, फारबिसगंज से मनोज विश्वास, अररिया से अबिदुर रहमान, किशनगंज से  मोहम्मद कमरुल होदा और मनिहारी से मनोहर प्रसाद सिंह की सीट शामिल है।