चेरिया बरियारपुर विधानसभा बिहार के बेगूसराय जिले में आती है। चेरिया बरियारपुर के उत्तर में समस्तीपुर और सहरसा जिला आते हैं, जबकि इसके पूरब में खगड़िया, मुंगेर जिले आते हैं और दक्षिण में लखीसराय हैयह बिहार के निचले इलाकों में आता है, जिससे चेरिया बरियारपुर हर साल मॉनसून के दौरान बाढ़ की चपेट में आता हैइलाके से बुढ़ी गंडक, करेह और बागमती जैसी नदियां होकर बहती हैंक्षेत्र के लोगों का मुख्य तौर से कृषि आजीविका है

 

चेरिया-बरियारपुर, जिला मुख्यालय बेगूसराय से 22 किलोमीटर दूर हैइसके अलावा यहां से रोसड़ा 30 किलोमीटर, दलसिंहसराय 40 किलोमीटर, मोकामा 45 किलोमीटर, समस्तीपुर 55 किलोमीटर और खगड़िया जिला मुख्यालय 60 किलोमीटर हैंचेरिया-बरियारपुर में भगवती माई मंदिर, दुर्गा मंदिर आदि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं

 

यह भी पढ़ें: बिहपुर विधानसभा: क्या BJP बचा पाएगी सीट या फिर RJD मारेगी दांव? 

मौजूदा समीकरण?

चेरिया-बरियारपुर विधानसभा सीट पर साल 1990 से ही समाजवादी विचारधारा वाली पार्टियों का दबदबा रहा हैयहां 2010 और 2015 के चुनावों में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थीमगर, 2020 में आरजेडी ने इस सीट पर कब्जा जमाया थापिछले चुनाव में यहां से आरजेडी के राजबंसी महतो ने चुनाव जीता थाराज बंसी महतो ने जेडीयू की मंजू वर्मा को हराया थाइस सीट पर सामाजिक समीकरण की बात करें तो यहां 16.74 फीसदी मतदाता अनुसूचित जातियों, 15 फीसदी महतो और 11 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैंइस बार चेरिया-बरियारपुर में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है

2020 में क्या हुआ था?

चेरिया-बरियारपुर सीट पर 2020 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने जीत दर्ज की थी। 2020 में आरजेडी ने दो दशक के बाद जोरदार वापसी की थीपार्टी प्रत्याशी राजबंशी महतो ने चुनाव जीता थाराजबंशी महतो ने जेडीयू की मंजू वर्मा को बड़े वोटों के मार्जिन से हराया थाहार का अंतर 40,897 वोटों का थाराजबंशी महतो ने 45.22 फीसदी वोट पाते हुए 68,635 वोट हासिल किया था, जबकि मजू वर्मा को महज 27,738 वोट मिले थेवहीं, इस सीट पर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP और चिराग पासवान की लोजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रार्टी जेडीयू के हारने में भूमिका निभाई थीRLSP के प्रत्याशी सुदर्शन सिंह को 10,591 वोट मिले थे और लोजपा की राखी देवी गौतम कुमार को 25,437 वोट मिले थे

 

यह भी पढ़ें: मुंगेर विधानसभा: बरकरार रहेगी BJP की जीत या RJD पलटेगी बाजी?

विधायक का परिचय

मौजूदा आरजेडी विधायक राजबंशी महतो चेरिया-बरियारपुर से पहली बार के विधायक हैं। 64 साल के विधायक राजबंशी बेगूसराय के पुराने और दिग्गज नेता माने जाते हैंवह अपने इलाके में सक्रिय रहते हैंराजबंशी महतो की पढ़ाई की बात करें तो वह 10वीं पास हैंउन्होंने बेगूसराय के रघुनाथ हाई स्कूल से साल 1971 में दसवीं की परीक्षा पास की थी। 2020 के उनके चुनावी हलफनामों के मुताबिक, उनकी आय का मुख्य स्रोत विधायकी रूप में उनका वेतन और कृषि हैपिछले हलफनामों के मुताबिक उनके पास 3.78 करोड़ रुपये की संपत्ति है

विधानसभा सीट का इतिहास

चेरिया-बरियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश के बाद साल 2008 में अस्तित्व में आई थीइस सीट पर अभी तक कुल 11 ही चुनाव हुए हैंसबसे पहले चुनाव इस सीट पर साल 1977 में हुए थेइस सीट की संख्या 141 हैचेरिया-बरियारपुर विधानसभा में खोदाबंदपुर और चौराही सामुदायिक विकास खंड हैं, जबकि नावकोठी सामुदायिक ब्लॉक के पहसारा (पश्चिम) और महेश्वरा ग्राम पंचायते हैंचेरिया-बरियारपुर विधानसभा सीट बेगूसराय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है

 

1977- हरिहर महतो (कांग्रेस)

1980- सुखदेव महतो (सीपीआई)

1985- हरिहर महतो (आरजेडी)

1990- रामजीवन सिंह (जनता दल)

1995- रामजीवन सिंह (जनता दल)

2000- अशोक कुमार (आरजेडी)

2005- अनिल चौधरी (एलजेपी)

2005- अनिल चौधरी (एलजेपी)

2010- मंजू वर्मा (जेडीयू)

2015- मंजू वर्मा (जेडीयू)

2020- राजबंशी महतो (आरजेडी)