प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनावों में 116 सीटों पर चुनाव लड़ी थीचुनाव से पहले उन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थेमगर, 14 नवंबर को आए चुनावी नतीजों में उनकी पार्टी की राज्यभर में बुरी हार हुई हैपार्टी सुबह से ही एक भी सीट पर बढ़त बनाती हुई नहीं दिखीइसमें वो नाम भी शामिल हैं, जिनकी जीत को लेकर जन सुराज आश्वस्त थी कि वह चुनाव जीत जाएंगेमगर, पार्टी के बड़े चेहरे भी चुनाव हार गए हैं

 

रितेश पांडे भोरपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम हैंवह पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे थेजन सुराज ने उन्हें करगहर विधानसभा सीट से उतारा थामगर, रितेश बीजेपी के बशिष्ठ सिंह से बुरी तरह से चुनाव हार गए हैंबीएसपी दूसरे और कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा तीसरे नंबर पर हैंचौथे पायदान पर रहते हुए रितेश पांडे को महज 12,317 वोट ही मिले हैंइस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बशिष्ठ सिंह 72,147 हासिल करके 24,758 वोटों से आगे हैं

 

यह भी पढ़ें: फ्रेंडली फाइट पड़ गई भारी, 9 में एक भी सीट पर नहीं जीत पाया महागठबंधन

मनीष कश्यप का हाल

इसके अलावा चनपटिया से जन सुराज ने मनीष कश्यप को उम्मीदवार बनाकर उतारा थामनीष कश्यप बिहार में कई मुद्दों पर मुखर रहते हैं, जिसकी वजह से वह चर्चाओं में रहते हैंचनपटिया से मनीष तीसरे नंबर पर हैंवह कांग्रेस के अभिषेक रंजन से 46,153 वोटों से हार रहे हैंमनीष कश्यप को महज 34,401 वोट ही मिले हैंवहीं, अभिषेक रंजन 80,554 वोटों से आगे चल रहे हैं

केसी सिन्हा चुनाव हारे

इसके अलावा जन सुराज ने कुम्हरार से मशहूर गणितज्ञ कृष्ण चंद्र सिन्हा (KC Sinha) को मैदान में उतारा थाकुम्हरार से केसी सिन्हा बीजेपी उम्मीदवार संजय कुमार से चुनाव हार गए हैंसंजय कुमार 47,524 वोटों से कुम्हरार से जीत गए हैंसंजय कुमार के मुकाबले में केसी सिन्हा को महज 15,017 वोट ही मिले और वह 85,468 वोटों से चुनवा हार गएयहां से कांग्रेस के इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी 52,961 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे

 

यह भी पढ़ें: 'सिर्फ राहुल गांधी को पता था बिहार का नतीजा', BJP ने कसा तंज

केशव चंद्र भंडारी भी हारे

झंझारपुर से जन सुराज ने केशव चंद्र भंडारी को उतारा थायहां से वह बुरी तरह से चुनाव हार गए हैंबीजेपी के नीतीश मिश्रा ने झंझारपुर से चानव जीत लिया हैमिश्रा ने 10,79,58 वोट हासिल करते हुए 54,849 वोटों से चुनाव जीती हैवहीं, सीपीआई के राम नारायण यादव 53,109 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहेजन सुराज के केशव भंडारी को महज 11,563 वोट ही मिले और वह 96,395 वोटों से चुनाव हार गए

 

यही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में अभी तक मिले रुझानों से यह साफ है कि जन सुराज पार्टी किसी भी सीट पर बढ़त बनाने में नाकाम रही है।