बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की मतगणना 8 बजे से शुरू होने वाली है। 243 सीटों वाले विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होगी। ज्यादातर एग्जिट पोल एनडीए को जीतता हुआ दिखा रहे हैं। हालांकि, महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि युवाओं ने और दलित पिछड़ों ने उनको वोट दिया है, इसलिए इस बार उनकी सरकार बनने वाली है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे।
गुरुवार को आरजेडी नेता सुशील सिंह ने कहा था कि अगर पदाधिकारी गलत तरीके से एनडीए को जिताने की कोशिश करेंगे तो बिहार की सड़कों पर भी वैसा ही दृश्य देखने को मिल सकता है जैसा कि नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश में देखने को मिला। एक दूसरे आरजेडी नेता शिव चंद्र राम ने भी कहा कि अगर उनके साथ अन्याय हुआ तो वह चुप नहीं बैठेंगे।
ऐसे में जानते हैं कि कुछ बड़े नेताओं ने वोटों की गिनती शुरू होने से पहले क्या बयान दिए हैं-
यह भी पढ़ेंः बिहार में शुरू हुई वोटों की गिनती, जानिए चुनाव से जुड़ी खास बातें
नीतीश कुमार
काउंटिंग से पहले जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि 'बस कुछ ही घंटों का इंतजार, फिर से आ रही सुशासन की सरकार'। सारे एग्जिट पोल में एनडीए की भारी जीत दिखान की वजह से एनडीए के नेताओं में उत्साह है।
पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि कैसे 160-165 सीटों की बात एनडीए वाले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह रहे कि सरकार नहीं बन रही है लेकिन सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल की स्थिति देखिए। उन्होंने कहा, 'जनता ने हमें बदलाव के लिए वोट किया है। अब अगर जनता के अधिकार को ही खत्म कर दें और अमित शाह की पुर्जी चल जाए। सोशल मीडिया वाले बीजेपी का माल लेकर बकबक करते रहते हैं तो उस पर मैं कुछ नहीं कह सकता।' उन्होंने कहा कि बीजेपी भाजपा बिना झूठ, धनबल और चोरी के कोई भी चुनाव नहीं जीत सकती। भाजपा ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह भाजपा की सरकार बने। महिलाओं और युवाओं ने भारत गठबंधन के पक्ष में वोट दिया।
मनोज कुमार झा
आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि वे बिहार की आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हैं। राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है। दोपहर बाद सब कुछ साफ़ हो जाएगा। तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेतृत्व में बदलाव।
वे आगे कहते हैं, 'मेरा मानना है कि एग्ज़िट पोल पूंजी का खेल है, बाज़ार का खेल है, 'शहंशाह' का खेल है। हम वह खेल नहीं खेलते।'
विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा कहते हैं, 'चुनाव कौन जीतेगा, यह जनता तय करेगी। परिवारवादी लोग राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं। लेकिन बिहार की जनता 'जंगलराज' के 'युवराज' को कड़ा संदेश देगी...' उन्होंने कहा कि जो लोग चार्टर्ड प्लेन पर बर्थडे मनाते हैं बिहार की जनता उसे खत्म करेगी।
मृत्युंजय तिवारी
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं, 'मुझे पूरा विश्वास है कि हम सफल होंगे। बिहार में महागठबंधन सरकार बनाएगा। नतीजे निश्चित रूप से हमारे पक्ष में होंगे। जनता ने अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए जनादेश दिया है। एनडीए का जाना तय है।' उन्होंने कहा कि एनडीए वालों की नींद हराम है, शाम वाली गाड़ी से वे लोग बाहर चले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 243 सीटें, नतीजों का इंतजार, NDA या महागठबंधन, किसकी सरकार?
राजीव रंजन प्रसाद
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, 'जनता ने अपना जनादेश दिया है और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को वोट दिया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। मुझे विश्वास है कि एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाएगी।'
