बिहार की राजनीति में 14 नवंबर 2025 इतिहास में दर्ज हो रहा है। एनडीए की आंधी में महागठबंधन हवा की तरह उड़ गया है। बीजेपी-जेडीयू की रणनीति के आगे आरजेडी-कांग्रेस की जुगलबंदी धरी की धरी रह गई। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक एनडीए अभी तक राज्य की 243 सीटों में से 209 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन महज 27 सीटें पर आगे रहकर संघर्ष कर रही है।
बीजेपी 96, जेडीयू 83, एलजेपी (आर) 19, हम 5 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 4 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, महाठबंधन में आरजेडी 24, कांग्रेस 2 और लेफ्ट पार्टियां 2 सीटों पर आगे हैं। बीजेपी की बिहार में जीत अप्रत्याशित है लेकिन जेडीयू की जीत नीतीश कुमार में लोगों का विश्वास पैदा कर रहा है। यह वही जेडीयू है, जिसको लेकर चुनाव से पहले तरह-तरह की बातें की जा रही थीं।
यह भी पढ़ें: जो राहुल गांधी नहीं कर सके, वह ओवैसी ने कर दिया; 5 सीटों पर AIMIM ने पलटी बाजी
प्रशांत किशोर का दावा वायरल
इस बीच एनडीए और महागठबंधन की हार-जीत के बीच प्रशांत किशोर की भी चर्चा हो रही है। प्रशांत किशोर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नीतीश कुमार और उनकी पार्टी की हार को लेकर दावे कर रहे थे। दरअसल, प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव से पहले एक समाचार चैनल पर इंटरव्यू देते हुए कहा था कि चुनाव में जेडीयू 25 सीटें से ज्यादा नहीं जीतेगी और नीतीश कुमार नवंबर 2025 के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।
यह भी पढ़ें: JDU की बढ़त वाली इन सीटों पर हो सकता खेल! RJD ने फंसा दिया चुनाव
नीतीश को लेकर भी किया दावा
किशोर ने अपने इंटरव्यू में दावा करते हुए यह भी कहा था कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार नहीं आएगी, जबकि इस बार एनडीए बंपर बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा, 'बिहार में एनडीए की सरकार बिल्कुल नहीं आ रही है... लिख के ले लीजिए। नीतीश कुमार नवंबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं होंगे... बिहार में एक नया मुख्यमंत्री होगा। ये बात लिख के ले लो...।'
उन्होंने आगे कहा था, 'जेडीयू को 25 सीट से ज्यादा नहीं आएगी। अगर जेडीयू को 25 सीटें से ज्यादा आई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।' प्रशांत किशोर का जेडीयू को लेकर किया गया यह दावा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग उन्हें टैग करके सवाल पूछ रहे हैं किया क्या किशोर अब राजनीति से संन्यास ले लेंगे?
