'बिग बॉस 19 के घर में सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक और अभिनेता गौरव खन्ना नेपोटिज्म के मुद्दे पर बहस करते हुए नजर आते हैं। इस बहस के दौरान अमाल में अपने पिता को लेकर कहा कि वह इंडस्ट्री में असफल थे और खुद को रिवर्स नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बताया।

 

सोशल मीडिया पर अमाल का यह बयान लोगों को नहीं पसंद आया है। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अमाल को बहस में अपने पिता के स्ट्रगल को लेकर नहीं आना चाहिए थे। यह बहुत ही घटिया बात है। आइए जानते हैं अमाल ने क्या बयान दिया है?

 

यह भी पढ़ें- मैथिली ठाकुर अलीनगर की बेटी बनकर करेंगी काम, बताया चुनाव जीतने के बाद का प्लान?

घर में छिड़ी नेपोटिज्म पर बहस

लेटेस्ट एपिसोड में अमाल इनसाइडर और आउटसाइडर के बारे में बात कर रहे हैं। गौरव ने कहा, 'जो लोग आउटसाइडर होते हैं उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। जहां तुम्हारा स्ट्रग्ल शुरू होता है, वहां हमारा एसप्रीरेशन है।' इस पर अमाल ने कहा, 'उसी तरीके से जैसे एक कॉमन मैन खड़ा होता है महबूब स्टूडियो के बाहर, मेरा भाई और मॉम खड़े रहे हैं, कोई फर्क नहीं था।'

 

गौरव ने कहा, तुम अपने परिवार की वजह से आसानी से सलमान खान से मिल सकते हो। हालांकि मेरे जैसे व्यक्ति को यहां तक पहुंचने में 20 लग गएअमाल गौरव की बात से सहमत नहीं थेउन्होंने कहा कि हर आर्टिस्ट को एक जैसा स्ट्रगल करना पड़ता है। मालती ने विवाद के बीच में कहा कि हर व्यक्ति को मेहनत करनी पड़ती है लेकिन हर किसी का स्ट्रगल अलग है जिसकी तुलना नहीं की जा सकती है।

 

यह भी पढ़ें- अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' में छाए आर माधवन, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

 

गौरव ने आगे कहा, 'जो लोग इंडस्ट्री के होते हैं उन्हें आसानी से शुरुआत में मौका मिल जाता है।' अमाल ने कहा, 'मैंने अपने भाई अरमान को देखा है कि उसने कितनी मेहनत की है?' इस पर गौरव और मालती ने कहा कि हम आपके परिवार के संघर्ष की बात नहीं कर रहे हैं। हम कह रहे हैं कि इनसाइडर को पहला ब्रेक आसानी से मिल जाता है। बहस के दौरान अमाल ने कहा, 'मेरे पापा को कभी अनु मलिक का सपोर्ट नहीं मिला। हम रिवर्स नेपोटिज्म के प्रोडक्ट हैं। डब्बू मलिक असफल थे और मुझे इस बात को स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है। हम नेपोटिज्म के रिवर्स प्रोडक्ट है।'

 

अमाल मलिक म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक के बेटे हैं। अनु मलिक अमाल के चाचा हैं। अमाल ने सलमान की फिल्म जय हो से डेब्यू किया था।