'बिग बॉस 19' में दर्शकों को खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते घर में मिड एविक्शन हुआ था जिसमें मृदुल तिवारी घर से बाहर हो गए। मृदुल के घर से बाहर होने से फैंस को तगड़ा झटका लगा है। मृदुल का जाना घरवालों के भी शॉकिंग था।

 

मृदुल के जाने के बाद घर के नए कप्तान गौरव खन्ना बन गए हैं। गौरव ने घरवालों के ऊपर अपनी कप्तानी को चुना जिससे सभी सदस्य खफा है। गौरव के साथ कप्तानी के दावेदारी में शहबाद बदेशा भी थे लेकिन उन्हें टास्क में हिस्सा लेने का मौका ही नहीं मिला।

 

यह भी पढ़ें- 'घर में बच्चे नहीं हैं, शर्म नहीं आती...', मीडिया पर क्यों भड़के सनी देओल?

 

अमाल ने बिग बॉस पर लगाया बॉयस्ड होने का आरोप

 

कप्तानी टास्क में हिस्सा नहीं ले पाने से शहबाज बहुत गुस्से में थे। उन्होंने बिग बॉस को बायस्ड, चीटर और अनफेयर कहा। शहबाज के साथ अमाल मलिक ने भी बिग बॉस पर गुस्सा जताया है। शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। 

 

वीडियो में बिग बॉस सभी घरवालों को असेंबली एरिया में बुलाकर कहा, 'मुझे क्या- क्या नहीं बुलाया गया है। अनफेयर, चीटर, बायस्ड। मैं आपको लोगों को बता दूं कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।'

यह भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा ने सबके सामने चूम लिया रश्मिका का हाथ, वीडियो वायरल

गौरव और अमाल में हुई तू तू-मैं मैं

गौरव अमाल से कहते हैं कि अंदर जाकर तुम पलट गए। अमाल ने कहा, 'मैं हक से पलटा। मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है।' गौरव और अमाल के बीच में बहसबाजी होते नजर आती है।

 

यह पहली बार नहीं है जब घरवालों ने बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाया है। शो के होस्ट सलमान खान पर भी कई बार बायस्ड होने का आरोप लगा चुका है। इस हफ्ते सभी घरवाले नॉमिनेटेड हैं।