बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ने से उनके प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई है। गुरुवार देर रात वह घर पर बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर हॉस्पिटल ले जाया गया। 61 वर्षीय एक्टर की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आबजर्बेशन में रखा है और उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
गोविंदा के करीबी मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, 'गोविंदा शाम को अचानक बेहोश हो गए थे। उन्होंने खुद मुझे फोन किया, जिसके बाद मैं तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा। फिलहाल उनकी कई जांचें की जा रही हैं और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।'
यह भी पढ़ें- 'माफ नहीं कर सकते', धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर फैलाने पर भड़कीं हेमा मालिनी
ललित बिंदल ने गोविंदा के लिए की प्रर्थना
ललित बिंदल ने गोविंदा की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे प्रिय और आदरणीय @govinda_herono1 को बेहोशी और भ्रम की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं भगवान से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'
गोविंदा की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। वहीं, उनके फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकार सोशल मीडिया पर लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'लड़कों को बदनाम करना फैशन है', एक्स वाइफ को धोखा देने के आरोप पर बोले अभिषेक
अपनी ही बंदूक से लगी थी गोली
बॉलीवुड एक्टर गोविंद करीब साल भर पहले 2024 में अपनी ही बंदूक की गोली का शिकार बन गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे। इस बीच गन मिस फायर हो गई थी। गन के मिस फायर की वजह से गोली उनके घुटने के पास लगी थी। उस समय भी गोविंदा को जूहू के क्रिटिकेयर हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। गोली लगने के बाद गोविंदा का काफी खून भी बह गया था, जिसके चलते उन्हें खून की कमी भी हो गई थी।
