मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। 12 नवंबर को हॉस्पिटल ने PTI को बताया कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। परिवार उनको इलाज के लिए घर के लेकर जा चुका हैबीच में खबर आई थी कि उनका निधन हो गयाइन अफवाहों को दरकिनार करते हुए उनके परिवार ने मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि ऐसी खबरें किसी जिम्मेदार चैनल से उम्मीद नहीं की गई थीं। इन सब के बीच फैंस उनकी जिंदगी से जुड़े तमाम कहानियां सुन-पढ़ रहे हैं। इसी में से एक किस्सा काफी मशहूर है, जब वह एक हिरोइन के प्यार में पागल थे। उस हिरोइन की एक फिल्म धर्मेंद्र ने करीब 40 बार देखी थी।

 

धर्मेंद्र जब यंग थे तभी उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था। उनके करियर के पीक पर महिलाओं के बीच उनका बहुत क्रेज था। फैंस के बीच उनकी दीवानगी देखकर लोग उन्हें 'ही-मैन' कहने लगे। वह देखते ही देखते नेशनल क्रश बन गए। यंग लड़के उनकी तरह बनना चाहते थे पर क्या आपको पता है कि धर्मेंद्र किसी और को देखकर फिल्मों में आए थे। वह कोई और नहीं बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस सुरैया थीं। 

 

यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र को मिली अस्पताल से छुट्टी, घर पर होगा इलाज; परिवार ने कहा- शुक्रिया

धर्मेंद्र का दिल सुरैया के लिए धड़कता था

धर्मेंद्र का खूबसूरत लुक और बेहतरीन ऐक्टिंग उन्हें एक परफैक्टक्टर बनाता थालड़कियां उनसे शादी करने के सपने देखती थीं लेकिन जब दिग्गज ऐक्टर ने फिल्मों की ओर कदम बढ़ाए तो उनका दिल किसी हिरोइन के लिए धड़कता था। उन्होंने खुद ऐक्ट्रेस के लिए अपने फीलिंग्स को सबके सामने एक्सेप्ट किया और बताया कि सुरैया के कारण ही वह फिल्मों में आए। सुरैया का भी फिल्मी करियर शानदार रहा। उन्होंने कई फिल्मों मेंक्टिंग के साथ-साथ गाना भी गाया।

 

धर्मेंद्र का नाम मीना कुमारी के साथ भी जुड़ा लेकिन हेमा मालिनी के साथ उनकी लव स्टोरी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। दोनों पहली बार 1970 में 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर मिले थे। ऐसा हो गया कि पहले से शादीशुदा होने के बावजूद दोनों ने 1980 में दोबारा शादी की और धर्मेंद्र ने अपनी पहली बीवी को तलाक दे दिया।

स्क्रीन पर देख कर पागल हुए

धर्मेंद्र ने सुरैया को जब पहली बार स्क्रीन पर देखा तो वह उनसे बहुत आकर्षित हुए थे। उन्होंने उनकी 1949 में आई फिल्म 'दिल्लगी' को 40 बार देखा था। उन्होंने माना कि वह जगह-जगह सिर्फ इसलिए घूमते थे ताकि बड़े पर्दे पर उनको देख सकें।

 

यह भी पढ़ें- गोविंदा को अचानक अस्पताल में क्यों कराना पड़ा भर्ती? दोस्त ने बताई पूरी कहानी

सुरैया किसी और की थीं दीवानी

धर्मेंद्र सुरैया पर जान छिड़कते थे, वहीं सुरैया देव आनंद के लिए पागल थीं। बाकायदा उनका 1948 से 1951 तक अफेयर चला। दोनों साथ में भागने की योजना भी बना रहे थे लेकिन उनका परिवार दोनों के बीच आ गया और दोनों को अलग होना पड़ा। सुरैया ने इससे दुखी होकर जिंदगी भर शादी नहीं की। बाद में 1963 में ऐक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई थी। सुरैया का करियर भी काफी शानदार था। उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 338 गाने गाएदेव आनंद के साथ उनकी जोड़ी फिल्मों की दुनिया में काफी मशहूर थी।