कोविड 2019 के समय घर से काम करने के चलन की शुरुआत हुई थी। अब कई बड़ी-बड़ी कंपनियां WFH कल्चर से बाहर आना चाहती हैं। इसी के तहत पैरामाउंट स्काईडांस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए फरमान जारी किया जिसमें कहा गया कि सभी को हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना है। इससे नाराज होकर एक साथ लगभग 600 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने माना है कि इस फैसले के बाद इससे कंपनी को लगभग 185 मिलियन डॉलर (लगभग 1600 करोड़ रुपये) का नुकसान हो गया। पैरामाउंट स्काईडांस अमेरिका की एक एंटरटेनमेंट कंपनी है।  

 

अगस्त 2025 में पैरामाउंट और स्काईडांस मीडिया का विलय हो गया था। इसके बाद डेविड एलिसन ने ग्रुप की कमान संभाली और घर से काम करने वालों को वापस ऑफिस आने का आदेश दिया गया था।

 

यह भी पढ़ें- चाइना का माल टिका नहीं, 758 मीटर लंबा ब्रिज भरभराकर गिर पड़ा; देखें Video

 

फैसले पर डेविड एलिसन ने क्या कहा?

फॉक्स न्यूज डिजिटल में छपे एक आर्टिकल में डेविड ने लिखा, 'मेरा मानना है कि हमारे कल्चर को मजबूत बनाने और बिजनेस की सफलता के लिए लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। हमारे लोग जीत की कुंजी हैं। एक साथ रहने से इनोवेशन, समस्याओं का समाधान, आइडिया को शेयर, एक-दूसरे के लिए पॉजिटिव कम्पटीशन और रिलेशन बनाने में मदद मिलती है जिससे कंपनी को बहुत फायदा होगा।'

 

आगे उन्होंने लिखा, 'जैसा कि मैंने हमारे टाउन हॉल में कहा था कि मेरे जीवन के कुछ सबसे जरूरी समय उन कमरों में बीते हैं जहां मैं दीवार पर बैठी एक मक्खी की तरह बैठा सुन रहा था और सीख रहा था। मैंने ज़ूम पर ऐसा कभी नहीं देखा।'

 

उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से एक साथ होना सिर्फ उपस्थिति दर्ज कराने के बारे में नहीं है। यह बिजनेस के साथ ऐक्टिव रूप से जुड़ने, एक-दूसरे और टीम को सपोर्ट करने और सफलता की गति में योगदान देने के बारे में हैं।'

 

यह भी पढ़ें- 'मुंबई जैसा बन जाएगा न्यूयॉर्क', जोहरान ममदानी के किस प्लान पर ऐसा बोले अरबपति?

600 कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी

10 नवंबर को दायर कंपनी के खुलासे के अनुसार, पैरामाउंट के लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क ऑफिस में डिप्टी लेवल और उसके नीचे के लगभग 600 कर्मचारियों ने बाय आउट का ऑप्शन चुना। कंपनी से अलग होने के लिए दी गई राशि की लागत पैरामाउंट को $185 मिलियन पड़ी। पैरामाउंट के शेयर होल्डर ने बताया कि कंपनी को इसके रिस्ट्रक्चरिंग में कुल 1.7 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा।