दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुई कार बम विस्फोट की घटना को केंद्र सरकार ने बुधवार को 'आतंकी घटना' घोषित कर दिया। कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह 'राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा किया गया घृणित आतंकी कांड' है। मंत्री ने बताया, 'कैबिनेट ने इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की है। सरकार आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है।' उन्होंने कहा कि जांच को सबसे तेज़ और पेशेवर तरीके से पूरा किया जाए, ताकि हमलावर, उनके साथी और सरपरस्त जल्द से जल्द पकड़े जाएं और सजा पाएं।

 

कैबिनेट ने दुनिया के कई देशों द्वारा दी गई एकजुटता और समर्थन की सराहना भी की। भूटान की दो दिन की यात्रा से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की, उनकी हालत जानी और जल्द ठीक होने की कामना की। डॉक्टरों ने पीएम को मरीजों के इलाज की पूरी जानकारी दी।

 

यह भी पढ़ें: 'अल फलाह को तोप से उड़वाने का दबाव बनाओ', यति नरसिंहानंद का विवादित बयान

धमाके में 12 लोगों की मौत

सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक हुंडई i20 कार में ज़ोरदार धमाका हुआ। इसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को गंभीर चोटें आईं – हड्डियां टूटीं, सिर पर गहरे घाव हुए, फेफड़े फट गए, कान के परदे फटे और पेट के अंदरूनी अंग क्षतिग्रस्त हो गए। धमाके की लहर इतनी तेज़ थी कि कई लोगों के परखच्चे उड़ गए और खून बहने से मौत हो गई।

 

फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया कि शवों या कपड़ों पर छर्रों के निशान नहीं मिले। विस्फोटक का प्रकार लैब जांच के बाद पता चलेगा। ज़्यादातर चोटें सिर, छाती और ऊपरी शरीर पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, कार चला रहा शख्स डॉ. उमर उन नबी था। फॉरेंसिक लैब ने उसकी मां से डीएनए सैंपल लिया है ताकि पहचान पक्की हो सके।

 

यह भी पढ़ें: 'क्या लुंगी-धोती बांटना पैसे की बर्बादी नहीं…', कांग्रेस पर फिर बरसे हिमंत

एनआईए की विशेष टीम गठित

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली कार बम धमाके की जांच के लिए सीनियर अधिकारियों की विशेष टीम बनाई है। जांचकर्ताओं का मानना है कि यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के उस मॉड्यूल ने किया है जिसे हाल ही में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था। टीम पूरी तरह समन्वय के साथ जांच करेगी।