दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम धमाके में शामिल डॉ. उमर नाबी का घर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने ढहा दिया। यह कार्रवाई गुरुवार-शुक्रवार की रात को की गई है। सोमवार रात दिल्ली में लाल किले के पास में हुए इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी। विस्फोट के बाद कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।
उमर नबी ने विस्फोटकों से भरी हुंडई i20 कार खुद चलाई थी। ब्लास्ट साइट से मिले डीएनए सैंपल और उमर नबी की मां के डीएनए से मैच करने पर यह बात साबित हो गई कि उमर ही कार चला रहा था।
पढ़ाई में तेज, आतंकी क्यों बना उमर नबी?
उमर नबी पढ़ाई-लिखाई में अच्छा था। वह पेशे से डॉक्टर था। बीते 2 साल में कट्टरपंथी गतिविधियों में वह शामिल हो गया था। वह कई कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा था।
कैसे तैयार हुआ प्लान?
गुरुवार को खुफिया एजेंसियों ने बताया कि 8 गिरफ्तार आतंकी बड़ा धमाका करने का प्लान तैयार कर रहे थे। इस काम में कुल 32 कारों का इंतजाम किया गया था। बम और विस्फोटकों से भरकर इसे दिल्ली की तरह ही ब्लास्ट कराने का इरादा था। 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हुई थी, 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। दिल्ली में हुआ धमाका इतना तेज था कि लोगों के परखच्चे उड़ गए।
