इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए ट्रेड विंडो खुला हुआ है। IPL 2026 से पहले कई टीमों से खिलाड़ियों की अदला-बदली की खबरें आ रही हैं। शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस में शामिल हो चुके हैं। अब मोहम्मद शमी के LSG से जुड़ने की अटकलें तेज हैं। इस फ्रेंचाइजी ने बेन स्टोक्स के खिलाफ शमी के 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान डाले गए स्पेल को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हिंट दिया है कि वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का दामन छोड़ लखनऊ आ रहे हैं।

शमी के बदले LSG से किसी प्लेयर को नहीं लेगी SRH?

सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि LSG ने शमी को फुल कैश डील में अपनी टीम में शामिल किया है। यानी SRH की टीम ने शमी के बदले किसी प्लेयर का न लेकर अपनी ऑक्शन पर्स में इजाफा किया है। शमी को छोड़ने से SRH के पास हेनरिक क्लासेन को रिटेन करने का मौका मिलेगा। क्लासेन को SRH ने IPL 2025 के लिए 23 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने पर माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर देगी। हालांकि अब शमी का दामन छोड़ SRH ने अपनी कुछ परेशानियां दूर कर ली है।

 

यह भी पढ़ें: ईडन गार्डंस में जसप्रीत बुमराह का कहर, स्टेन का रिकॉर्ड नहीं रहा अछूता

मोहम्मद शमी का कैसा रहा प्रदर्शन?

मोहम्मद शमी को SRH ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। शमी फिटनेस समस्याओं के चलते फ्रेंचाइजी के लिए 14 में से 9 मैच ही खेल पाए, जिसमें उन्होंने महज 6 विकेट ही झटके। उनकी इकॉनमी 11 से ऊपर की रही। 35 साल के हो चुके शमी की फिटनेस अभी भी संदेह के घेरे में है, जिसके चलते SRH ने उनसे अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

 

यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर क्यों मिला मौका? समझिए क्या है वजह

शमी के अलावा और खिलाड़ी SRH से बाहर होंगे?

तेज गेंदबाज शमी के अलावा हर्षल पटेल को भी SRH बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर SRH भरोसा जताती है या नहीं, यह देखना अहम होगा। किशन के लिए उसने 11.25 करोड़ रुपए खर्च किए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन ने पिछले सीजन शतक जड़कर शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उनका बल्ला खामोश रहा। किशन की कीमत उतनी ज्यादा नहीं है, जिसके चलते एक्सपर्ट्स का मानना है कि उनका साथ छोड़ना घाटे का सौदा हो सकता है।