सोशल मीडिया पर हर बार कोई किसी न किसी को चैलेंज करता दिखता रहता है। महाराष्ट्र के पुणे में मजाकिया अंदाज में दी गई चुनौती एक लड़के को भारी पड़ गई। लड़के ने अपनी बाइक के नंबर प्लेट पर लिख रखा था 'भाग जाउंगा'। इस फोटो को उसी के दोस्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसमें लिखा 'कैच मी इफ यू कैन'। इस पर पुलिस ने जवाब दिया- 'हम कर सकते हैं और हम करेंगे।'

 

21 साल के राहिल के पास एक कावासाकी निंजा बाइक थी जिस पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं था। ऑफिसियल रजिस्टर्ड नंबर की जगह कुछ और ही लिखा था। इस पोस्ट में पुणे पुलिस को टैग करके लिख रखा था अगर पकड़ सको तो पकड़ लो।

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में चल रही थी गाड़ी की चेकिंग, डिग्गी में से क्यों निकल आया आदमी?

 

कैसे पकड़ा गया?

पुणे पुलिस को मिली इस चुनौती को विभाग ने भड़काऊ माना और लड़के की तलाश शुरू कर दी। इस पोस्ट के नीचे लिखा कि कोथरुड के एक पेट्रोल पंप पर इसे देखा। इतने सारे ट्रैफिक पुलिस और CCTV कैमरों के बीच ऐसी नंबर प्लेट कैसे चल सकती है?

 

तस्वीर में दिख रहा है कि राहिल काले रंग की हुडी और ब्लैक पैंट पहने बाईक पर बैठा था। इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए पुणे पुलिस ने तुरंत लिखा, 'हम कर सकते हैं और हम करेंगे। बस समय की बात है। अपडेट के लिए इस जगह पर नजर रखे।'

 

कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने राहिल के बारे में पता लगाकर और उसे हिरासत में ले लिया। मजे की बात है कि इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर पहले और बाद की जानकारी शेयर की जिसमें राहिल का वीडियो भी शामिल था, जिसमें वह माफी मांगता नजर आ रहा था।

 

यह भी पढ़ें- नोएडा: 1.5 करोड़ के फ्लैट में पेंसिल से हो गया छेद, वीडियो हुआ वायरल

 

पुलिस ने राहिल का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह माफी मांगता नजर आ रहा है। राहिल ने क्लिप में कहा, 'पुलिस ने इसे देख लिया और एक घंटे के अंदर मुझे पकड़ लिया। मैं इस गलती के लिए माफी मांगता हूं और आप सब से रिक्वेस्ट करता हूं कि आप ऐसा कुछ न करें।'

हरियाणा का वीडियो वायरल

वीडियो पोस्ट करते हुए पुणे पुलिस ने भी एक कैप्शन लिखा, ' सड़के खेलने की जगह नहीं हैं। यार हम हमेशा अपने वादे निभाते हैं। पता चला कि वह लड़का इतना भी चालाक नहीं था। खतरनाक खेल खेला, खतरनाक इनाम जीता।'

 

पिछले हफ्ते भी ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो गुरुग्राम का बताया गया जहां एक चलती बाईक चलाते हुए दो लोगों को शराब पीते हुए दिखाया गया था और वे लोग पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे थे। यह घटना गुरूग्राम के सोहना रोड पर हुई जहां दोनों जिसमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था, बीयर की बोतल पकड़े बाइक चलाते नजर आए। PTI के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।