महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस बस डिपो में शुक्रवार को एक संदिग्ध बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गईखबर फैलते ही लोग इधर-उधर भागने लगेसूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर पूरे इलाके को खाली करवायासंदिग्ध बैग मिलने से मुंबई पुलिस अलर्ट मोड मेंगई है

 

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बम निरोधक एवं निरोधक दस्ते (BDDS) की एक टीम जांच के लिए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस बस डिपो पहुंचीइसके बाद पूरे इलाके की तलाशी ली गई

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल के चंबा में क्यों फैल गया सांप्रदायिक तनाव? पुलिस ने 7 को किया अरेस्ट

मुंबई पुलिस चौकन्ना

पुलिस ने बताया कि बस डिपो पर एक लाल रंग का बैग मिला, जिसके बाद लोगों को बस डिपो खाली करने के लिए कहा गयाहालांकि, बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं निकलामगर इस खबर ने मुंबई में पुलिस को चौकन्ना कर दिया

दिल्ली में हुआ था विस्फोट

दरअसल, सोमवार (11 नवंबर) को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास i20 कार में हुए विस्फोट के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हैंइस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन लोग घायल हो गए थे

 

यह भी पढ़ें: तरनतारन उपचुनाव: हरमीत सिंह संधू की जीत, कांग्रेस-BJP का बुरा हाल

 

बता दें कि दिल्ली में हुई इस आतंकवादी घटना के बाद से मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में हाई अलर्ट हैइससे पहले हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया हैजैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल से जुड़े कई डॉक्टरों को दिल्ली से सटे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया हैपुलिस ने फरीदाबाद से लगभग 29,00 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है