तमिलगा वेट्री कड़गम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता से राजनेता बने थलापति विजय की शनिवार शाम तमिलनाडु के करूर में आयोजित विशाल जनसभा में भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान 29 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, भारी भीड़ के कारण हालात बेकाबू हो गए और स्थिति भगदड़ जैसी बन गई। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 16 महिलाओं और 6 बच्चे और 9 पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा घायल हुए लोगों में अस्पताल में 45 लोगों का इलाज चल रहा है।
घटना उस वक्त हुई जब भारी समर्थकों की भीड़ मंच की ओर बढ़ने लगी, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ गई। विजय ने हालात को देखते हुए अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस से भीड़ में लापता हुए एक बच्चे की मदद करने की अपील की। बाद में बच्चा सुरक्षित मिल गया। अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं और बच्चे दोनों शामिल हैं। अभी मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इस रैली के लिए माना जा रहा था कि 10 हजार लोगों की भीड़ जुट सकती है लेकिन रैली में लगभग 50 हजार लोग आ गए।
यह भी पढ़ेंः आई लव मोहम्मद पर रार, तौकीर रजा गिरफ्तार, यूपी में बवाल की पूरी कहानी
अस्पताल ले जाए गए लोग
गर्मी और भीड़ के दबाव के कारण कई लोग बेहोश हो गए, जिनमें टीवीके के कार्यकर्ता भी शामिल थे। बेहोश हुए लोगों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। विजय ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें भी दीं। टीवीके की ओर से इस घटना पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
डीएमके पर साधा निशाना
इससे पहले, विजय ने तमिलनाडु के नमक्कल में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने सत्तारूढ़ डीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी 2021 के विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई। विजय ने कहा, 'हमारी पार्टी कभी झूठे वादे नहीं करती, जैसा कि डीएमके करती है। हम केवल वही वादे करते हैं जो व्यावहारिक रूप से संभव हों। क्या मैं यह वादा करूं कि मैं मंगल ग्रह पर एक आईटी कंपनी खोलूंगा? क्या हम मुख्यमंत्री की तरह खोखले दावे करें?'
पीएम मोदी ने जताया दुख
घटना पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
सीएम ने दिया आदेश
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट किया, 'करूर से आ रही खबर चिंताजनक है। मैंने पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और मंत्री सुब्रमण्यम मा और ज़िला कलेक्टर को फ़ोन करके उन नागरिकों को तुरंत इलाज मुहैया कराने को कहा है जो भीड़ के कारण बेहोश हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मैंने पास के त्रिची ज़िले के मंत्री अंबिल महेश को भी युद्धस्तर पर ज़रूरी मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है। मैंने वहां के एडीजीपी से भी बात की है कि वे जल्द से जल्द हालात सुधारने के लिए कदम उठाएं। मैं जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।' कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री रविवार को मौके पर जाएंगे।
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी ने कहा, 'अब तक भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले की जांच की और ज़िला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया। उन्होंने अतिरिक्त डॉक्टर बुलाने और उचित इलाज मुहैया कराने की सलाह दी... कल मुख्यमंत्री ख़ुद यहां आने वाले हैं। फ़िलहाल, 46 लोग निजी अस्पताल में और 12 लोग सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।'
यह भी पढ़ें: मुंगेर में बवाल, दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग; जमीन का विवाद
वहीं तमिलनाडु के नेता प्रतिपक्ष और AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, 'करूर में आयोजित तमिलगा वेट्री कड़गम पार्टी की जनसभा के दौरान भीड़ के बेकाबू होने के कारण 29 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बेहोश हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह खबर चौंकाने वाली और दुखद है। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और खेद व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई...'
