Google के AI मॉडल Gemini 2.5 Flash (Nano Banana) को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मॉडल से बनाई जाने वाली फोटोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। हर कोई सोशल मीडिया पर Nano Banana फीचर से बनी फोटोज को अपलोड कर रहे थे। इस फीचर से Google Gemini पर कई नए यूजर्स भी आए थे। अब गूगल ने इस शानदार इमेज एडिटिंग और टेक्स्ट से इमेज बनाने की एबिलिटी वाले टूल को अपने Google Photos ऐप में भी लॉन्च किया है। यह नया फीचर अब आपकी आवाज और शब्दों से ही फोटो एडिट कर देगा। आप इस तरह से निर्देश दे सकते हैं जैसे किसी व्यक्ति को निर्देश दे रहे हों। 
 
Google के इस फैसले से अब आप Google फोटोज ऐप पर Nano Banana का इस्तेमाल करके फोटो को एडिट कर पाएंगे। इस नए फीचर से अब फोटो एडिटिंग पूरी तरह ऑटोमैटिक बना दिया है। इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको नए टूल पर 'Help me edit'पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको जो भी बदलाव चाहिए उसे बोल कर इस टूल को बता दें। इसके बाद कुछ ही सेकेंड में Nano Banana आपके फोटो को आपकी इच्छा के हिसाब से फोटो एडिट कर देगा। 

 

यह भी पढ़ें-- OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT 5.1, पहले से कितना अलग है यह वर्जन?

 

Nano Banana AI का इस्तेमाल कैसे करें?

Google Photos में Nano Banana फीचर को Gemini AI के जरिए जोड़ा जा रहा है। अगर आप भी इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने Google Photos ऐप को अपडेट करना होगा। Google Photos के लेटेस्ट वर्जन में यह नया फीचर दिया गया है । हालांकि, सर्वर पर ज्यादा लोड ना पड़े इसलिए यह फीचर स्टेज-वाइज रोलआउट किया जा रहा है। शुरुआत में इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ अमेरिका के लोग ही कर पाएंगे। इस फीचर को वही लोग इस्तेमाल कर पाएंगे, जिनके पास Google Photos में Gemini फीचर है। जल्द ही यह फीचर अमेरिका के अलावा अन्य देशों में भी रोल आउट कर दिया जाएगा। जब भारत में यह फीचर रोल आउट होगा उसके बाद आप इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

 

  • अपडेट करने के बाद 'Help me Edit' पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको AI असिस्टेंट मिलेगा। 
  • AI असिस्टेंट आपको अपनी फोटो एडिट करने के लिए निर्देश देना होगा
  • आप बोल कर बताएंगे जैसे- 'फोटो को समाइल करते हुए दिखाओ' या 'बैकग्राउंड हटाओ'
  • इसके बाद कुछ ही सेकेंड्स में AI तुरंत वही एडिट कर देगा।

अभी यह फीचर आईफोन में नहीं दिया गया है। Google ने यह भी बताया है कि जल्द ही यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए भी आ जाएगा। इसके बाद वे भी वॉइस या टेक्सट बेसड निर्देशों से फोटो एडिटिंग कर पाएंगे। इस फीचक से आप सिर्फ बोलकर ही नहीं बल्कि प्रॉम्प्ट लिखकर भी फोटो एडिट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ध्यान से प्रॉम्प्ट लिखना होगा। 

  • 'Make this photo look like a Renaissance painting'
  • 'Remove sunglasses and open my eyes'
  • 'Turn this picture into a mosaic made of tiles'
  • 'Create a cartoon version of me playing guitar'
  • 'Put me in a winter holiday postcard'

यह भी पढ़ें-- ChatGPT Go के फ्री प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल कैसे करें? नोट कीजिए टिप्स

यह फीचर भी मिलेंगे

Nano Banana फीचर के अलावा Google ने दो बड़े फीचर भी लॉन्च किए हैं। Google ने Android यूजर्स के लिए नया 'Create with AI' सेक्शन भी शुरू किया है। इस फीचर में Canva की तर्ज पर ही कई बने बनाए टेम्पलेट्स हैं। इन टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करके भई आप फोटोज को एडिट कर सकते हैं। टेम्पलेट्स में Professional Headshot, Winter Holiday Card जैसे कई टेम्पलेट्स शामिल हैं। 

 

इसके अलावा Google ने एक और फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी फोटोज को ढूंढ सकेंगे। फोटोज को ढूंढने के लिए Google ने Ask Photos फीचर अब 100 देशों और 17 नई भाषाओं में उपलब्ध है। इस फीचर से फोटो खोजने में आसानी होगी।