ऑफिस रोमांस की कहानियां आपने कई फिल्मों में देखी होंगी लेकिन अब यह सिर्फ फिल्मों की कहानियां नहीं रह गई हैं। हाल ही में जारी एक सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश हैं जहां सबसे ज्यादा ऑफिस रोमांस के मामले सामने आए हैं। यह सर्वे डेटिंग प्लेटफॉर्म एश्ले मैडिसन ने किया है। इस प्लेटफॉर्म को सीक्रेट रिश्तों के लिए जाना जाता है। दुनिया में ऑफिस रोमांस में मेक्सिको टॉप पर है। अब इस सर्वे पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और लोग काफी मीम्स भी बना रहे हैं।
इस सर्वे के मुताबिक, भारत में हर दस में से चार लोगों ने माना कि उन्होंने कभी ना कभी अपने ऑफिस के साथी को डेट किया है या फिर अभी कर रहे हैं। इन आंकड़ों को सही मानें तो भारत में 40 प्रतिशत लोगों ने ऑफिस के सहयोगियों को डेट किया है या फिर कर रहे हैं। इस तरह के रिश्तों में 18 से 24 साल के युवाओं की संख्या कम है। अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देश ऑफिस रोमांस के मामलों में भारत से पीछे हैं।
यह भी पढ़ें--दिल्ली में चल रही थी गाड़ी की चेकिंग, डिग्गी में से क्यों निकल आया आदमी?
11 देशों में किया गया सर्वे
यह सर्व 11 देशों में किया गया है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, भारत, इटली, मेक्सिको, स्पेन, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। इस सर्वे को करने के लिए डेटिंग प्लेटफॉर्म एश्ले मैडिसन ने युगोव नाम की एक रिसर्च कंपनी की सहायता ली थी। इस सर्वे में सामान्य नागरिकों से सवाल किए गए और इन सवालों के जवाब के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है। इसी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में 40 प्रतिशत लोगों ने अपने क्लीग को डेट किया है या फिर कर रहे हैं।
मेक्सिको नंबर 1
इस सर्वे में पहले स्थान पर मेक्सिको है, जहां ऑफिस रोमांस के मामलों की दर भारत से भी ज्यादा है। इस सर्वे के अनुसार, मेक्सिको में करीब 43 प्रतिशत लोगों ने माना कि वह ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ रोमांटिक रिश्ते में हैं। लोगों ने माना कि उनके रिश्ते की शुरुआत ऑफिस में काम के दौरान शुरू हुई बातचीत से हुई और बाद में उनके बीच अच्छे संबंध बने। इस लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर है। हालांकि, अमेरिका, इंग्लैंड और कनाडा जैसे देशों में ऑफिस रोमांस के मामले 30 प्रतिशत से भी कम हैं।
शादीशुदा लोगों के भी अफेयर
इस सर्वे में बताया गया है कि ऑफिस रोमांस सिर्फ सिंगल लोगों तक नहीं है बल्कि शादीशुदा लोग भी इसमें शामिल हैं। एश्ले मैडिसन जैसे प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर यूजर्स सीक्रेट अफेयर की तलाश में होते हैं। इस सर्वे में यह भी सामने आया है कि कम उम्र के लोग ऑफिस रोमांस से बचते हैं। कम उम्र के लोगों का कहना है कि वह अभी अपने करियर की शुरुआत ही कर रहे हैं और इस तरह के रिलेशन उनके करियर पर नाकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इस सर्वे में 18 से 24 साल के युवाओं में सिर्फ 34 प्रतिशत ने ऑफिस में अपने सहयोगी के साख रिलेशन को माना।
यह भी पढ़ें-- नोएडा: 1.5 करोड़ के फ्लैट में पेंसिल से हो गया छेद, वीडियो हुआ वायरल
पुरुषों की ज्यादा संख्या
इस सर्वे में यह भी खुलासा हुआ कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में ऑफिस रोमांस के ज्यादा केस सामने आए हैं। 51 प्रतिशत पुरुष और 36 प्रतिशत महिलाओं ने माना की वह ऑफिस में रोमांटिक रिलेशन में हैं। इसके साथ ही सर्वे में बताया गया है कि पुरुष अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ज्यादा सजग हैं। 29 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि वह ऑफिस के सहयोगी के साथ रिलेशन बनाने से बचती हैं क्योंकि इससे उनकी प्रोफेशनल लाइफ में प्रभाव पड़ सकता है। ऑफिस रोमांस के मामले में भआरत का दूसरे स्थान पर होना यह दिखाता है कि भारत में रिश्तों में खुलापन बढ़ रहा है। दिलचस्प बात यह है कि यह बदलाव केवल बड़े शहरों तक ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी इस तरह का खुलापन आ रहा है।
