बिहार में एक बार फिर NDA की बहार नजर आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता में प्रचंड बहुमत से वापसी कर सकते हैं। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आकंड़ा पार कर लिया है। बिहार में बहुमत का आकंड़ा सिर्फ 122 है। बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि यह जीत, एनडीए की नहीं, स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि बिहार में एनडीए नहीं SIR चुनाव बढ़त बनाए हुए है। यह जीत जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी नहीं, चुनाव आयोग और SIR की जीत है। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट में संशोधन के नाम पर महागठबंधन के वोटरों का टिकट काटा गया है।
यह भी पढ़ें: LIVE: BJP से भी आगे निकली JDU, कांग्रेस ने बिगाड़ा RJD का खेल
उदित राज:-
SIR रुझानों में आगे है। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह जीत बीजेपी-जेडीयू की है। यह चुनाव आयोग की जीत है, SIR की जीत है। मतदाता सूची के शुद्धीकरण के बाद लाखों विसंगतियां बताई गईं, लेकिन चुनाव आयोग ने एक का भी जवाब नहीं दिया। जब आपत्तियां उठाई जा रही थीं तो 89 लाख आपत्तियां उठाई गईं। फिर भी, चुनाव आयोग ने कहा कि किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। जब वे धोखाधड़ी के इस स्तर पर गिर जाते हैं, तो हम क्या कह सकते हैं?
'यह लोकतंत्र की हत्या है'
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है, 'यह लोकतंत्र की हत्या है। आप विपक्षी मतदाताओं के नाम हटाते हैं और हजारों मतदाताओं को डिजिटल पर्ची होने के बावजूद वापस भेजते हैं। बिहार में परिवर्तन की लहर थी, बीजेपी नेताओं को कई स्थानों पर लोगों ने भगा दिया। वह कैसे जीत रहे हैं? मुझे लगता है कि यह SIR की जीत है।'
'ज्ञानेश कुमार, बिहार चुनाव जीत रहे हैं'
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'शुरुआती रुझानों में चुनाव आयोग और ज्ञानेश कुमार गुप्ता को बढ़त मिल रही है। आने वाले कुछ घंटों में यह साफ होगा कि बिहार के लोग जीत रहे हैं या ज्ञानेश कुमार गुप्ता जीत रहे हैं। अब इसके बाद क्या बचता है। बिहार की जनता को कम नहीं आंक सकता हूं। उन्होंने SIR के बाद भी हिम्मत दिखाई है। अब आने वाले वक्त में देखते हैं कि ज्ञानेश कुमार बिहार की जनता पर भारी पड़ सकते हैं।'
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'मुकाबला सीधा भारत के चुनाव आयोग और बिहार की जनता के बीच है और देखते हैं कौन जीतता है। मैं पार्टियों की बात नहीं कर रहा। मैं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और बिहार की जनता के बीच सीधे मुकाबले की बात कर रहा हूं।'
यह भी पढ़ें: LIVE: महुआ से तेज प्रताप यादव पीछे, मैथिली ठाकुर का हाल क्या है?
BJP ने शुरुआती रुझानों पर क्या कहा है?
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'हर चुनाव राजनीतिक दलों के लिए एक लोकतांत्रिक सबक और जन संदेश होता है और इसे विनम्रता से स्वीकार किया जाना चाहिए। हार और पराजय एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कुछ लोग स्वीकार करने के बजाय हंगामा करने में विश्वास रखते हैं। पिछले 11 वर्षों से जनता का मूड सुशासन की निरंतरता का रहा है। आइए इंतज़ार करते हैं और देखते हैं। अराजकता और अहंकार को एक साथ नहीं रख सकते हैं।'