logo

ट्रेंडिंग:

बिहार में बाहुबलियों की सीटों का हाल क्या है, कौन जीत रहा?

बिहार में कई सीटें हैं जिन पर बाहुबली या उनके परिवार का कोई व्यक्ति लड़ रहा है। जानते हैं कि इन सीटों पर क्या हाल है?

anant singh, vina devi and osama shahab । Photo Credit: Social Media

अनंत सिंह, वीणा देवी और ओसामा शहाब । Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार में विधानसभा का चुनाव जारी है। पोस्टल बैलट की काउंटिंग खत्म हो चुकी है और ईवीएम की काउंटिंग जारी है। इस बार दो चरणों में चुनाव हुए थे। दोनों चरणों में इस बार बंपर वोटिंग हुई थी। पहले चरण 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि दूसरे चरण में 68.76 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

 

सीटों की गिनती से पहले तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस चुनाव में एनडीए अभी तक की स्थितियों के हिसाब से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और 190 से ऊपर सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जनसुराज की बात करें तो उसकी हालत काफी खराब है। कांग्रेस की भी स्थिति ठीक नहीं है और वह दस से कम सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन काफी लोगों की नजरें उन सीटों पर हैं जिन पर बाहुबली या उनके परिवार का कोई सदस्य लड़ रहा है। जानते हैं उन सीटों के बारे में जानते हैं कि क्या स्थिति रही-

 

यह भी पढ़ें: LIVE: BJP से भी आगे निकली JDU, कांग्रेस ने बिगाड़ा RJD का खेल

मोकामा

बिहार में मोकामा काफी हाई प्रोफाइल सीट है। यहां से जेडीयू से बाहुबली अनंत सिंह लड़ रहे हैं और आरजेडी से बाहुलबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा सिंह चुनाव लड़ रही हैं। अभी तक की मतगणना के हिसाब से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं और वीणा देवी दूसरे स्थान पर हैं।

इस सीट पर कुछ दिनों पहले चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद की हत्या हो गई थी जिसके आरोप में अनंत सिंह इस वक्त जेल में हैं। दुलारचंद यादव जन सुराज के नेता पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे, उसी वक्त उन्हें गोली लग गई थी।

वारिसलीगंज

वारिसलीगंज से आरजेडी के टिकट पर अनीता देवी और बीजेपी के टिकट पर अरुणा देवी चुनाव लड़ रही हैं। यह विधानसभा नवादा लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। अनीता देवी जेल ब्रेक कांड में 17 साल जेल की सजा काट चुके अशोक महतो की पत्नी हैं जबकि अरुणा देवी 90 और 2000 के दशक में बाहुबली के दशक में बाहुबली के रूप में मशहूर अखिलेश सिंह की पत्नी हैं। अखिलेश सिंह का नवादा, शेखपुरा, जमुई और नालंदा में काफी प्रभाव माना जाता है। उन्हें अखिलेश 'सरदार' के नाम से जाना जाता है। पिछले 20 सालों से इस सीट पर इन्हीं दोनों बाहुबलियों के परिवार का ही कोई सदस्य जीतता आया है।

रघुनाथपुर

सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट भी हाई प्रोफाइल और बाहुबली वाली सीट है। यहां से आरजेडी की तरफ शहाबुद्दीन के बेटे ओसाम शहाब लड़ रहे हैं। शहाबुद्दीन बाहुबली के रूप में मशहूर थे। इनके सामने जेडीयू के विकास कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं। वहीं जनसुराज से राहुल कीर्ति सिंह लड़ रहे हैं। इस सीट से जेडीयू और आरजेडी के बीच कांटे की टक्कर है।

दानापुर

दानापुर से आरजेडी के टिकट पर रीतलाल यादव लड़ रहे हैं। वह इस वक्त जेल में बंद हैं। यहां पर उनका मुकाबला रामकृपाल यादव से है जो कभी लालू यादव के राइट हैंड माने जाते थे। इस तरह से इस बार दानापुर की लड़ाई यादव बनाम यादव बन गई है। दानापुर से राम कृपाल यादव आगे चल रहे हैं।

 

इस सीट से लालू यादव भी दो बार विधायक रह चुके हैं। दूसरी बात यह सीट पाटलिपुत्र संसदीय सीट के अंतर्गत आती है जहां से मीसा भारती लोकसभा की सांसद हैं।

 

यह भी पढ़े- 'NDA नहीं SIR जीत रहा बिहार चुनाव,' कांग्रेस ने रुझानों पर क्या कहा?

ब्रह्रमपुर

इस सीट से आरजेडी से शंभूनाथ यादव लड़ रहे हैं। इनेक सामने जेडीयू से हुलास पाण्डेय मैदान में हैं। शंभूनाथ और हुलास पाण्डेय का नाम भी बाहुबली में आता है। कुछ दिन पहले साड़ी बांटते वक्त महिलाओं की भीड़ ज्यादा होने की वजह से कथित रूप से बदसलूकी करते हुए नजर आए थे। हुलास पाण्डेय इस वक्त लोक जनशक्ति पार्टी से आगे चल रहे हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap