logo

ट्रेंडिंग:

औवैसी जीत जाते 15 सीटें? AIMIM बोली- कांग्रेस ने वोट काटकर नुकसान पहुंचाया

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल क्षेत्र से पांच सीटें जीत ली हैं। पार्टी ने कहा है कि वह कांग्रेस की वजह से 15 से ज्यादा सीटों पर चुनाव हार गई।

AIMIM Bihar seats

पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार विधानसभा चुनावों में पांच सीटें जीत ली हैं। इस तरह से पार्टी ने अपना पिछला रिकॉर्ड कायम रखते हुए 100% का स्ट्राइक रेट दिया है। जब एनडीए की आंधी में पूरा महागठबंधन उड़ गया है, ऐसे समय में एआईएमआईएम की यह जीत बड़े मायने रखती है।

 

कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी को जब बिहार में महज 7 सीटें मिली हैं, तो हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पार्टी ने 5 सीटें जीत ली हैं। चुनावी नतीजों की तस्वीर लगभग साफ होने के बाद एआईएमआईएम ने कांग्रेस के ऊपर हमला किया है।

 

यह भी पढ़ें: 'बिहार में कभी वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार', जीत के बाद बोले PM मोदी

 

एआईएमआईएम की बिहार इकाई ने कहा है कि हम पांच के अलावा और भी सीटें जीत सकते थे लेकिन कांग्रेस की वजह से कई सीटें हार गए। पार्टी ने 'एक्स' पर ट्वीट करके कहा, 'कांग्रेस ने वोट काटकर हमें, भारी नुकसान पहुंचाया है वर्ना हम 15+ सीट जीत रहे थे।'

 

 

 

 

बहादुरगंज

 

बहादुरगंज विधानसभा से एआईएमआईएम के तौसीफ आलम ने कांग्रेस के मोहम्मद मसावर आलम को हराकर चुनाव जीत लिया है। तौसीफ ने 87,315 वोट हासिल करते हुए 28,726 वोटों से जीत हासिल की। कांग्रेस के मसावर आलम को 58,589 वोट ही मिले। एनडीए की तरफ से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मोहम्मद कलीमुद्दीन 57,195 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

 

जोकिहाट

 

जोकिहाट विधानसभा में भी ओवैसी की पार्टी को जीत मिली है। पार्टी उम्मीदवार मोहम्मद मुर्शिद आलम ने जेडीयू के मंज़र आलम को हरा दिया। मुर्शिद आलम ने 83,737 वोट हासिल कर 28,803 वोटों से चुनाव जीता है, जबकि मंज़र आलम 54,934 वोट पाकर दूसरे स्थआन पर रहे। वहीं, जन सुराज के सरफराज आलम 35,354 पाकर तीसरे और आरजेडी के शाहनवाज 29,659 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे।

 

यह भी पढ़ें: 'यह सुशासन और विकास की जीत', पीएम मोदी-शाह ने बिहार की प्रचंड जीत पर क्या कहा?

 

अमौर

 

अमौर विधानसभा सीट से बिहार में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भी जीत हासिल की है। ईमान ने 10,08,36 पाकर रिपॉर्ड 38,928 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने जेडीयू के सबा जफर को हराया। वहीं, कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान 52,791 पाकर जीसरे स्थान पर रहे।

 

बायसी

 

बायसी विधानसभा में भी एआईएमआईएम को जीत मिली है। बायसी से एआईएमआईएम के गुलाम सरवर ने 92,766 हासिल करते हुए 27,251 वोटों से चुनाव जीत लिया। उन्होंने बीजेपी के विनोद कुमार को हराया। विनोद कुमार को 65,515 वोट मिले, जबकि आरजेडी के अब्दुस सुबाहान 56,000 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

 

कोचाधामन

 

कोचाधामन से एआईएमआईएम के सरवर आलम ने 81,860 वोट हासिल करते हुए 23,021 वोटों से चुनाव जीत लिया और अपनी पार्टी को जीत दिलाई। उन्होंने आरजेडी के मुजाहिद आलम को हराया। मुजाहिद 58,839 हासिल करके दूसरे स्थान पर रहे, जबकि बीजेपी की बीना देवी 44,858 वोट पाकर तीसरे नंबर रहीं।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap