logo

ट्रेंडिंग:

'बिहार में कभी वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार', जीत के बाद बोले PM मोदी

बिहार में एनडीए को मिली बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

PM narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार में एनडीए को मिली बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब बिहार में कट्टा सरकार कभी वापस नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि मैंने बिहार की जनता से बंपर वोटिंग करने का आग्रह किया था और जनता ने मेरी बात का मान रख लिया।

 

पीएम मोदी ने कहा, 'जब मैं बिहार चुनाव में जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था, तो आरजेडी ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी लेकिन इससे कांग्रेस के लोगों को ठेस पहुंची थी। आज मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी। बिहार की जनता ने विकसित बिहार के लिए वोट दिया है।'

 

उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं। हम अपनी मेहनत से जनता को खुश करते रहते हैं और हमने जनता का दिल जीत लिया है। और इसीलिए पूरे बिहार ने कहा है 'फिर एक बार एनडीए सरकार'।

'ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास... बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है। हम एनडीए के लोग, हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं। हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं, और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं, इसलिए आज बिहार ने बता दिया है। फिर एक बाद एनडीए सरकार।'

 

 


2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत विनम्रता से एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं। मैं बिहार की महान जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं। बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है। बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है।'

बिहार ने नया MY फॉर्मूला दिया

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में कुछ ​दलों ने तुष्टिकरण वाला MY फॉर्मूला बनाया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक 'MY फॉर्मूला दिया है, और ये है- 'महिला और यूथ' पीएम ने कहा, ' आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं। उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक MY फॉर्मूला को ध्वस्त कर दिया है।' उन्होंने खासतौर बिहार के युवाओं को धन्यवाद दिया।

 

 

 

SIR को बिहार ने अपनाया- मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने SIR को लेकर भी बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव ने एक बात सिद्ध कर दी है कि अब देश का मतदाता, खासतौर पर हमारा युवा मतदाता, 'मतदाता सूची के शुद्धिकरण को बहुत गंभीरता से लेता है। बिहार के युवा ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया है। अब हर दल का दायित्व बनता है कि वे पोलिंग बूथ पर अपनी-अपनी पार्टियों को सक्रिय करें और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के काम में उत्साह के साथ जुड़ें और शत प्रतिशत योगदान दें, ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची का पूरी तरह शुद्धिकरण हो सके।

 

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एनडीए की जीत नहीं है। यह लोकतंत्र की भी जीत है। इसने चुनाव आयोग में जनता का विश्वास मजबूत किया है। पिछले कुछ वर्षों में, खासकर हाशिए पर पड़े समूहों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि, चुनाव आयोग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है। यह वही बिहार है जो कभी माओवादी उग्रवाद से ग्रस्त था, जहां नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान अक्सर दोपहर 3 बजे तक ही समाप्त हो जाता था। हालांकि, इस चुनाव में लोगों ने उल्लेखनीय उत्साह के साथ मतदान किया।

 

पीएम ने आगे कहा कि बिहार वो धरती है, जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया हैआज उसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई हैबिहार ने फिर दिखाया है, 'झूठ हारता है- जनविश्वास जीतता है'। बिहार ने डंके की चोट परकह दिया है, जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी

स्वर्णिम यात्रा की ओर आगे बढ़ रहा बिहार

उन्होंने कहा, 'नई सरकार के साथ एनडीए अब बिहार में 25 सालों की स्वर्णिम यात्रा की ओर आगे बढ़ रहा हैबिहार ने ये सुनिश्चित किया है कि बिहार की महान भूमि पर फिर कभी जंगलराज की वापसी नहीं होने वाली हैभारत, अब सच्चे सामाजिक न्याय के लिए वोट कर रहा हैजहां हर परिवार को समानता, सम्मान और अवसर मिलता है और जहां अब तुष्टिकरण की कोई जगह नहींभारत के लोग अब सिर्फ विकास चाहते हैं, तेज विकास चाहते हैं, विकसित भारत बनाना चाहते हैं'

 

उन्होंने कहा कि आज की ये जीत बिहार के उन बहनों, बेटियों की है, जिन्होंने आरजेडी के राज में जंगलराज का आतंक झेला हैये जीत, बिहार के उस नौजवान की है, जिसके भविष्य को कांग्रेस और लाल झंडे वालों के आतंक के कारण बर्बाद किया गयाभारत के विकास में, बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक देश पर शासन किया, उन लोगों ने बिहार को बदनाम किया

 

पीएम ने कहा कि इन लोगों नेबिहार के गौरवशाली अतीत का सम्मान किया औरही यहां की परंपरा और संस्कृति का आदर कियासोचिए, जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो लोग बिहार की परंपरा का कितना सम्मान करते होंगेइनकी हेकड़ी देखिए, छठी मैया से आरजेडी और कांग्रेस ने आज तक माफी नहीं मांगीऔर बिहार के लोग ये कभी नहीं भूलेंगे

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap