logo

ट्रेंडिंग:

अब राजनीति छोड़ देंगे प्रशांत किशोर? वायरल हो रहा पुराना दावा

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि जेडीयू बिहार में 25 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेगी।

Prashant Kishor

प्रशांत किशोर। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार की राजनीति में 14 नवंबर 2025 इतिहास में दर्ज हो रहा हैएनडीए की आंधी में महागठबंधन हवा की तरह उड़ गया हैबीजेपी-जेडीयू की रणनीति के आगे आरजेडी-कांग्रेस की जुगलबंदी धरी की धरी रह गईचुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक एनडीए अभी तक राज्य की 243 सीटों में से 209 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन महज 27 सीटें पर आगे रहकर संघर्ष कर रही है

 

बीजेपी 96, जेडीयू 83, एलजेपी (आर) 19, हम 5 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 4 सीटों पर आगे चल रही हैवहीं, महाठबंधन में आरजेडी 24, कांग्रेस 2 और लेफ्ट पार्टियां 2 सीटों पर आगे हैंबीजेपी की बिहार में जीत अप्रत्याशित है लेकिन जेडीयू की जीत नीतीश कुमार में लोगों का विश्वास पैदा कर रहा हैयह वही जेडीयू है, जिसको लेकर चुनाव से पहले तरह-तरह की बातें की जा रही थीं

 

यह भी पढ़ें: जो राहुल गांधी नहीं कर सके, वह ओवैसी ने कर दिया; 5 सीटों पर AIMIM ने पलटी बाजी

प्रशांत किशोर का दावा वायरल

इस बीच एनडीए और महागठबंधन की हार-जीत के बीच प्रशांत किशोर की भी चर्चा हो रही हैप्रशांत किशोर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नीतीश कुमार और उनकी पार्टी की हार को लेकर दावे कर रहे थेदरअसल, प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव से पहले एक समाचार चैनल पर इंटरव्यू देते हुए कहा था कि चुनाव में जेडीयू 25 सीटें से ज्यादा नहीं जीतेगी और नीतीश कुमार नवंबर 2025 के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: JDU की बढ़त वाली इन सीटों पर हो सकता खेल! RJD ने फंसा दिया चुनाव

नीतीश को लेकर भी किया दावा

किशोर ने अपने इंटरव्यू में दावा करते हुए यह भी कहा था कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार नहीं आएगी, जबकि इस बार एनडीए बंपर बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही हैउन्होंने कहा, 'बिहार में एनडीए की सरकार बिल्कुल नहींरही है... लिख के ले लीजिएनीतीश कुमार नवंबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं होंगे... बिहार में एक नया मुख्यमंत्री होगाये बात लिख के ले लो...।'

 

उन्होंने आगे कहा था, 'जेडीयू को 25 सीट से ज्यादा नहीं आएगीअगर जेडीयू को 25 सीटें से ज्यादा आई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा' प्रशांत किशोर का जेडीयू को लेकर किया गया यह दावा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैलोग उन्हें टैग करके सवाल पूछ रहे हैं किया क्या किशोर अब राजनीति से संन्यास ले लेंगे?

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap