logo

ट्रेंडिंग:

धर्मेंद्र को मिली अस्पताल से छुट्टी, घर पर होगा इलाज; परिवार ने कहा- शुक्रिया

बॉलीवुड ऐक्टर धर्मेंद्र को इलाज के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। झूठी मौत की अफवाहों के बीच परिवार ने बताया कि वह स्वस्थ हैं। अस्पताल ने बताया कि अब उनका घर पर इलाज चलेगा।

Actor Dharmendra

धर्मेंद्र, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। धर्मेंद्र कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। पीटीआई के हवाले से बताया गया कि परिवार उनके इलाज के लिए घर ले जाना चाहता है इसलिए उन्हें छुट्टी दे दी गई। बीते दिन खबर आई थी कि वह हमारे बीच नहीं रहे जिसके बाद परिवार को सभी ने शोक संदेश भेजना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद परिवार की ओर से बताया गया कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है और उनका इलाज चल रहा है।

 

परिवार की उनकी मौत की खबर मीडिया में दिखाए जाने से काफी भड़क गया था। सांसद और उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने कहा, 'जो भी हो रहा उसके लिए माफ नहीं किया जा सकता। कोई भी जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकता है जो इलाज का जवाब दे रहा है और धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। यह बेहद गैर जिम्मेदारी और अपमानजनक है। परिवार की निजता और भावनाओं का सम्मान करें।'

 

यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र के लिए दुआ कर रहे हैं फैंस, आंसू पोंछते दिखे बॉबी, जानिए वीडियो का सच?

हॉस्पिटल ने क्या कहा?

धर्मेंद्र का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि ऐक्टर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है क्योंकि परिवार ने उन्हें इलाज के लिए घर ले जाने का फैसला किया था। डॉ. प्रतीत समदानी ने पीटीआई को बताया, 'धर्मेंद्र जी को सुबह लगभग 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज घर पर ही होगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है।' 89 वर्षीय धर्मेंद्र कई हफ्तों से अस्पताल के चक्कर काट रहे थे।

 

परिवार ने मीडिया में चल रहे उनकी मौत की खबर की अफवाहों पर जवाब दिया। बेटी एशा देओल ने लिखा, 'लगता है कि मीडिया जरूरत से ज्यादा सक्रियता दिखा रहा है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें। पापा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।'

 

यह भी पढ़ें- 'माफ नहीं कर सकते', धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर फैलाने पर भड़कीं हेमा मालिनी

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ महसूस होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों से वह ICU में थे और डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर निगरानी बनाए हुए थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अस्पताल के एक कर्मचारी ने पुष्टि की थी कि उन्हें सांस संबंधी परेशानी हुई थी

 

तबीयत की खबर सुनने के बाद अस्पताल में उनसे मिलने वालों का तांता लग गया। उनसे मिलने के लिए गोविंदा, शाहरुख खान, सलमान खान, अमीषा पटेल समेत कई सितारे अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा था कि धर्मेंद्र जी के साथ हम सबकी दुआएं हैं। उन्हें कुछ नहीं होगा।

Related Topic:#Bollywood

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap