logo

ट्रेंडिंग:

664.7 करोड़ रुपये का तलाक, 15 साल बाद चीन के वॉरेन बफेट पत्नी से अलग

चीन के वॉरेन बफेट और फार्मा टायकून झाओ बिंगशियान का करीब 15 साल की कानूनी लड़ाई के बाद पत्नी से तलाक हो गया है। कोर्ट ने उन्हें कंपनी के आधे शेयर देने का आदेश दिया है।

news image

चीन के फार्मा दिग्गज झाओ बिंगशियान। ( Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

63 वर्षीय झाओ बिंगशियान की पहचान चीन के वॉरेन बफेट के तौर पर होती है। बिंगशियान एक बार फिर चर्चा में है। अबकी वजह पत्नी के साथ तलाक बना है। पिछले 15 साल से उनका तलाक का मामला चल रहा था। अब इस पर अंतिम फैसला आ गया है। चीन की अदालत ने झाओ बिंगशियान को अपनी पूर्व पत्नी को करीब 664.7 करोड़ रुपये बतौर गुजारा भत्ता चुकाने का आदेश दिया है।

 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक नवंबर की शुरुआत में बीजिंग नंबर-3 इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने झाओ और उनकी पत्नी लू हुआन के बीच तलाक के मामले में एक फैसला सुनाया। इसमें कहा गया कि दंपति बीजिंग झोंगझेंग वानरोंग इन्वेस्टमेंट ग्रुप के शेयरों को बराबर-बराबर बांटेंगे। झाओ अपनी पत्नी लू हुआन को करीब  664.7 करोड़ रुपये देंगे। इसका मूल्याकंन संयुक्त रूप से रखे शेयरों के मूल्य के आधार पर तय किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: 'भारत के साथ दुश्मनी आत्मघाती', शेख हसीना ने बताया- कब लौटेंगी बांग्लादेश?

पीएलए में सेवा कर चुके झाओ

झाओ बिंगशियान ने 1980 के दशक में शंघाई स्थित जियाओ टोंग विश्वविद्यालय से फाइनेंस में स्नातक की डिग्री हासिल की। 1986 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ज्वाइन की। फौज की नाौकरी करते समय ही झाओ की मुलाकात लू हुआन से हुई। दोनों ने दो साल बाद शादी की। लू का परिवार शंघाई का रहने वाला है। यह परिवार पहले से भी निवेश बिजनेस में जुड़ा था। लू के दादा 1949 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के बनने से पहले ही शेयर बाजार में का काफी निवेश कर रखा था।

 

यह भी पढ़ें: आतंकी साजिश: अब लाल इको स्पोर्ट कार की तलाश; दिल्ली, हरियाणा और यूपी में अलर्ट

1990 में पत्नी के साथ शुरू किया था निवेश

कहा जाता है कि लू के दादा से प्रेरित होकर झाओ बिंगशियान ने अपनी पत्नी के साथ 1990 में निवेश करना शुरू किया। भारी भरकम लाभ के बाद दंपती ने झोंगझेंग वानरोंग नाम की कंपनी स्थापित की। कंपनी में लू ने वित्तीय प्रबंधन और झाओ ने पूंजीगत परिचालन का काम देखा। साल 1997 में झाओ ने पूंजी संचालन में एक बेहतरीन किताब लिखी। यह पुस्तक टॉप 10 बेस्टसेलर में जगह बनाने में कामयाब रही। इसके बाद चीनी मीडिया उन्हें चीन का वॉरेन बफेट कहने लगा। 

2010 में दर्ज किया गया तलाक का मामला

दंपति के एक बेटा और एक बेटी है। साल 2010 में लू ने अपने पति झाओ पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की। इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का बंटवारा मांगा था। शेडोंग वोहुआ फार्मास्युटिकल कंपनी ने 4 नवंबर को ऑनलाइन तलाक का खुलासा किया। झाओ इस कंपनी के अध्यक्ष हैं।

Related Topic:#China

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap