logo

ट्रेंडिंग:

चाइना का माल टिका नहीं, 758 मीटर लंबा ब्रिज भरभराकर गिर पड़ा; देखें Video

सेंट्रल चाइना को तिब्बत से जोड़ने वाला एक पुल मंगलवार को ढह गया। इस पुल का हाल ही में उद्घाटन किया गया था।

china bridge

पुल के ढहने का वीडियो वायरल हो रहा है। (Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अक्सर सुनने को मिल जाता है कि चाइना का माल है ज्यादा नहीं टिकेगा। अब यह देखने को मिल गया। चीन में कुछ ही हफ्तों पहले एक पुल का उद्घाटन हुआ था, जो अब भरभराकर गिर गया। यह पुल चीन के सिचुआन प्रांत में बना था। इसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। वीडियो में पुल का कंक्रीट ढांचा टूटकर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके नीचे की पहाड़ी ढह रही है।


न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सेंट्रल चाइना को तिब्बत से जोड़ने वाले हॉन्गकी ब्रिज का कुछ हिस्सा मंगलवार को ढह गया। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

 

यह भी पढ़ें-- ब्लास्ट से 1 मिनट पहले बुक की मेट्रो टिकट ने कैसे बचाई जान? शख्स ने सुनाई आपबीती

हाल ही में हुआ था पुल का उद्घाटन

बताया जा रहा है कि इस पुल का उद्घाटन हाल ही में किया गया था। यह पुल 758 मीटर लंबा था, जो सेंट्रल चाइना और तिब्बत को आपस में जोड़ता था।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुल का एक हिस्सा नदी में गिरता दिखाई दे रहा है। जैसे ही पहाड़ी खिसकने लगती है, धूल और मलबे का गुबार उठता है, जिसके बाद मिट्टी और चट्टान के बड़े-बड़े टुकड़े पुल को अपनी चपेट में ले लेते हैं। कुछ ही सेकंड में पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी में गिर जाता है।

 

यह भी पढ़ें-- लाल किला: ब्लास्ट से 7 घंटे पहले 12वीं के छात्र की वह पोस्ट, जो अब हो रही वायरल

कैसे गिर गया पुल?

रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आसपास की चट्टानों और सड़कों पर दरारें दिखाई देने के पास सोमवार को इस पुल को बंद कर दिया गया था। हालांकि, मंगलवार को पहाड़ी पर हालात और बिगड़ गए थे, जिससे पुल का एक हिस्सा ढह गया था। 


माना जा रहा है कि आसपास की पहाड़ियों में दरारें आ गई थीं, जिनमें पानी भर गया होगा और इस कारण पहाड़ी के ढहने से पुल भी ढह गया। 


स्थानीय प्रशासन का कहना है कि शुरुआती जांच में पहाड़ी इलाके में अस्थिरता के कारण पुल ढहने की बात पता चली है। हालांकि, इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या किसी गड़बड़ी के कारण यह पुल ढहा है?


इससे पहले, अगस्त में किंघई प्रांत में एक अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे ब्रिज भी ढह गया था। इस दुर्घटना में 12 मजदूरों की मौत हो गई थी।

Related Topic:#China

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap