कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट पर वोट चोरी के आरोप में सीआईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से कर्नाटक सीआईडी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 27 वर्षीय शख्स से हिरासत में पूछताछ की जा रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गिरफ्तार शख्स की पहचान नादिया निवासी बापी आद्या के तौर पर हुई है। उसे बैंक खाते में लेन-देन के बाद गिरफ्तार किया गया है। कर्नाटक सीआईडी टीम बुधवार को उसे पश्चिम बंगाल से बेंगलुरु लाई है।
आलंद से कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल का दावा है कि यहां कई वोटों को हटाने का आवेदन किया गया था। इनमें से अधिकांश आवेदन अल्पसंख्यक वोटो को हटाने का किया गया था। हालांकि बीआर पाटिल ने 10 हजार मतों के अंतर से चुनाव जीता था। कर्नाटक एसआईटी को जांच में पता चला था कि करीब 7000 वोट हटाने का अनुरोध किया गया था। मतदाताओं के नाम हटाने में बरती गई कथित अनियमितता से जुड़ी शिकायत कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे और विधायक बीआर पाटिल ने दर्ज कराई। इसके बाद कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें: 'राहुल खुद तो डूबे, हमें भी ले डूबे...', बिहार के नतीजों पर लालू बना शख्स वायरल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 18 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक में वोट चोरी का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि चुनाव आयोग जांच न करके आरोपियों को बचा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी बापी आद्या ने बड़े पैमाने पर आलंद विधानसभा सीट पर वोट हटाने का आवेदन किया था। अब इसी मामले में सीआईडी उससे पूछताछ करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें: 'हारने का पुरस्कार मिलता तो राहुल गांधी नंबर 1 होते,' बिहार चुनाव नतीजों पर BJP
जांच टीम यह भी पता लगा रही है कि उसके खाते में बड़े पैमाने पर रुपये का लेन-देन कहां से हुआ है? जांच में उन 75 मोबाइल नंबरों का भी पता चला है, जिनका चुनाव आयोग की वेबसाइट में इस्तेमाल किया गया। इनमें से कई नंबर आम लोगों के नाम पर हैं। माना जा रहा है कि इसमें फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया गया है। सीआईडी ने एक लैपटॉप और ऑनलाइन संचार का रिकॉर्ड भी जब्त किया है।