पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को सूचित किया है कि वह आने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनका यह फैसला उस समय आया, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ निर्देश दिया कि जो सीनियर खिलाड़ी भविष्य में भारत की वनडे टीम या 2027 वर्ल्ड कप में चयन चाहते हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा। कहा जा रहा है कि विराट कोहली ने अभी तक घरेलू क्रिकेट खेलने के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ने मुंबई टीम के साथ खेलने की पुष्टि कर दी है। मुंबई की टीम का खेल 24 दिसंबर से शुरू होगा। यह भारत की दक्षिण अफ्रीका (3 से 9 दिसंबर) और न्यूजीलैंड (11 जनवरी से) के बीच एकमात्र घरेलू वनडे विंडो है।
वहीं, विराट कोहली की उपलब्धता को लेकर अब भी स्थिति साफ नहीं है। 37 वर्षीय कोहली, जो अब लंदन में रहते हैं, उन्होंने अभी तक दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को अपने खेलने की जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: भारत या साउथ अफ्रीका, ईडन गार्डन्स पर किसका रिकॉर्ड ज्यादा मजबूत है?
BCCI ने जारी किया नोटिस
रोहित और कोहली दोनों अब टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और केवल वनडे फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं। बीसीसीआई और टीम प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि अगर ये खिलाड़ी आगे भी भारत के लिए खेलना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस और फॉर्म बनाए रखनी होगी।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों को साफ कहा है कि अगर वे भारत के लिए खेलना चाहते हैं तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। अब वे दो फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं, इसलिए मैच फिटनेस बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट जरूरी है।'
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। इस सीरीज में रोहित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता था। उन्होंने दूसरे और तीसरे मैच में लगातार अर्धशतक और शतक लगाया था। वहीं, कोहली ने शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद आखिरी मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ा था।
यह भी पढ़ें: विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप: सम्राट राणा ने जीता गोल्ड, चीन के खिलाड़ी को हराया
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी खेल सकते हैं रोहित?
रोहित शर्मा, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में लगभग 10 साल बाद मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेली थी, अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (26 नवंबर से) में खेलने पर भी विचार कर रहे हैं। वह इन दिनों मुंबई के शरद पवार इंडोर अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
अजीत आगरकर ने क्या कहा?
राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख अजीत आगरकर ने भी कहा कि जब खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों में व्यस्त न हों, तो उन्हें अनिवार्य रूप से घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हमने एक या दो साल पहले ही यह नियम बना दिया था कि जब खिलाड़ी उपलब्ध हों, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। यही तरीका है खुद को मैच-रेडी और शार्प रखने का।'
आगरकर ने कहा, 'उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए सब कुछ हासिल किया है, ट्रॉफियां भी और रन भी लेकिन 2027 अभी काफी दूर है। जब वे खेलना शुरू करेंगे, तभी उनके प्रदर्शन के आधार पर आगे का निर्णय होगा।'
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता चाहते हैं कि रोहित और कोहली दोनों कम से कम 3 से 4 विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलें, जिससे न्यूजीलैंड सीरीज से पहले वे वनडे मैच फिटनेस हासिल कर सकें। इस दौरान दिल्ली और मुंबई, दोनों टीमों को छह राउंड मैच खेलने हैं, जिससे दोनों सीनियर खिलाड़ियों को अपनी लय और फॉर्म दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।