logo

ट्रेंडिंग:

LIVE: लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका को लगे 3 झटके

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है।

Jasprit Bumrah

विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह, Photo Credit: BCCI/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो गई है। सीरीज का पहला मुकाबला आज (14 नवंबर) से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जा रहा हैसाउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया हैकैगिसो रबाडा पसली की चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैंउनकी जगह कॉर्बिन बॉश खेल रहे हैं

 

भारतीय टीम 4 स्पिनरों के साथ उतरी हैरवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर की तिकड़ी के साथ अक्षर पटेल भी खेल रहे हैंदिलचस्प बात ये है कि भारतीय टीम शीट में सुंदर को नंबर-3 पर रखा गया हैयानी वह बल्लेबाजी के लिए इस पोजिशन पर उतर सकते हैंपढ़िए कोलकाता से पल-पल का अपडेट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, लाइव अपडेट:-

Live Updates

November 14, 11:32

लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

कोलकाता में लंच का समय हो गया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन है। वियान मुल्डर 22, जबकि टोनी डीजॉर्जी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

November 14, 10:55

साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा

कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दे दिया है। कुलदीप ने अपने पहले ही ओवर में प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा को क्लीन बोल्ड कर दिया।

November 14, 10:29

बुमराह ने दोनों ओपनरों को पवेलियन भेजा

जसप्रीत बुमराह ने लगातार ओवरों में दोनों साउथ अफ्रीकी ओपनरों को पवेलियन भेज दिया है। रायन रिकलटन को क्लीन बोल्ड करने के बाद उन्होंने एडन मारक्रम को विकेट के पीछे लकपवाया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 62/2 हो गया है।

November 14, 09:49

पिच से मिल रही असमान उछाल

साउथ अफ्रीकी ओपनर एडन मारक्रम और रायन रिकलटन ने पहले 4 ओवर में 17 रन जरूर जोड़ लिए हैं लेकिन असमान उछाल से वे परेशान हैं।

November 14, 09:31

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका - एडन मारक्रम, रायन रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, टोनी डीजॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसान, साइमन हार्मर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज

November 14, 09:27

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक और टॉस हार गए हैं। साउथ अफ्रीका को सिक्के का साथ मिला है। उसने पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap