logo

ट्रेंडिंग:

तेज गेंदबाज या स्पिनर, ईडन गार्डंस में कौन जमाएगा रंग?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाना है। पढ़िए पिच रिपोर्ट।

Mohammed Siraj Bowling

मोहम्मद सिराज, Photo Credit: BCCI/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज (14 नवंबर) से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा कर रहे हैं।

 

बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम टेस्ट की वर्ल्ड चैंपियन है। प्रोटियाज टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराया था। दूसरी तरफ भारतीय टीम भी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में जबरदस्त फॉर्म में है। नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को ड्रॉ कराने के बाद वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया था।

 

यह भी पढ़ें: विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप: सम्राट राणा ने जीता गोल्ड, चीन के खिलाड़ी को हराया

कैसी है ईडन गार्डंस की पिच?

ईडन गार्डंस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मूफीद रहने वाली है। आमतौर पर भारतीय पिचें स्पिनरों की मददगार रहती है लेकिन यहां तेज गेंदबाज कारगर साबित हो सकते हैं। उन्हें रिवर्स स्विंग मिलने की संभावना है। पिच पर घास थोड़ी ही रहेगी लेकिन उसके टूटने की कम ही उम्मीद है। ऐसे में स्पिनरों की भूमिका सीमित रह सकती है।

 

यह भी पढ़ें: 'उनसे पूछा गया था, उन्होंने मना कर दिया..', मोहम्मद शमी पर चौंकाने वाला दावा

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें प्रोटियाज टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं। वहीं टीम इंडिया ने 16 मैचों में बाजी मारी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है। टीम इंडिया ने 19 में से 11 टेस्ट जीते हैं, वहीं सिर्फ 5 हारे हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

साउथ अफ्रीका - एडन मारक्रम, रायन रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, टोनी डीजॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसान, साइमन हार्मर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap