logo

ट्रेंडिंग:

ईडन गार्डंस में जसप्रीत बुमराह का कहर, स्टेन का रिकॉर्ड नहीं रहा अछूता

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डंस में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट हॉल लिया। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया।

Bumrah Test

जसप्रीत बुमराह, Photo Credit: BCCI/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ईडन गार्डंस में कहर बरपा दिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस ऐतिहासिक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन (14 नवंबर) 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया है। दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बुमराह ने 14 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को महज 159 रन पर ही समेट दिया।

 

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी प्रोटियाज टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। एडन मारक्रम और रायन रिकलटन की ओपनिंग जोड़ी ने 57 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद बुमराह ने लगातार ओवरों में दोनों को चलता कर साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया, जिससे वह कभी संभल ही नहीं पाई। उसकी टीम का कोई बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

 

यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर क्यों मिला मौका? समझिए क्या है वजह

स्टेन के बाद ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय सरजमीं पर रेड-बॉल टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट लेने का हैरतअंगेज कारनामा किया। पिछली बार ऐसा 17 साल पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने किया था। स्टेन ने 2008 अमहदाबाद टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ पंजा खोला था।

एलीट क्लब में शामिल हुए बुमराह

बुमराह ने साउथ अफ्रीका की पारी के पहले दो विकेट लिए और फिर लंच के बाद टोनी डीजॉर्जी को पवेलियन भेजा। पिच से मिल रही मदद का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और लगातार मेहमान बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने दिन के तीसरे सेशन में 4 गेंद के भीतर साइमन हार्मर और केशव महाराज को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 16वां 5 विकेट हॉल पूरा किया। इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा पंजा खोलने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए।

 

यह भी पढ़ें: 'उनसे पूछा गया था, उन्होंने मना कर दिया..', मोहम्मद शमी पर चौंकाने वाला दावा

भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

  • आर अश्विन - 37 बार 5 विकेट हॉल (106 टेस्ट)
  • अनिल कुंबले - 35 बार 5 विकेट हॉल (132 टेस्ट)
  • हरभजन सिंह - 25 बार 5 विकेट हॉल (103 टेस्ट)
  • कपिल देव - 23 बार 5 विकेट हॉल (131 टेस्ट)
  • जसप्रीत बुमराह - 16 बार 5 विकेट हॉल (51 टेस्ट)
  • भागवत चन्द्रशेखर - 16 बार 5 विकेट हॉल (58 टेस्ट)

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap