logo

ट्रेंडिंग:

ड्रग माफिया का दावा, रेव पार्टी में बॉलीवुड के लोगों संग आता था दाऊद का भतीजा

ड्रग माफिया मोहम्मद सलीम उर्फ लैविश को मुंबई पुलिस ने दुबई से डिपोर्ट होने के बाद गिरफ्तार किया। सलीम ने दावा किया है कि उसकी पार्टी में फैशन मॉडल और अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग शामिल होते थे।

Alisha parker

दाउद का भतीजा अलिशाह पारकर: Photo Credit: X handle/ shivam

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ड्रग की दुनिया से जुड़ा एक बड़ा खुलासा सामने आया है। दुबई से डिपोर्ट होकर भारत लाए गए कुख्यात ड्रग तस्कर मोहम्मद सलीम उर्फ ‘लैविश’ ने मुंबई पुलिस की पूछताछ में ऐसे दावे किए हैं जिसने फिल्म और फैशन इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। लैविश ने बताया कि वह देश ही नहीं, विदेशों में भी हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियां आयोजित करता था, जिनमें बॉलीवुड के कई चेहरे, फैशन मॉडल और अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग शामिल होते थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन पार्टियों में दाऊद इब्राहिम का भतीजा अलिशाह पारकर भी मौजूद रहता था।

 

252 करोड़ की मेफेड्रोन जब्ती केस में गिरफ्तार शेख ने पुलिस को अपनी ‘लैविश लाइफस्टाइल’ और अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क की जानकारी भी दी है। अब एंटी-नारकोटिक्स सेल यह पता लगाने में जुटी है कि इन पार्टियों में कौन-कौन शामिल था और क्या अन्य ड्रग तस्कर भी इसी तरह के नेटवर्क चलाते थे। पुलिस जल्द ही उन फिल्मी और फैशन हस्तियों से भी पूछताछ कर सकती है जिनके नाम शेख ने बताए हैं।

 

यह भी पढ़ेंः बिहार में शुरू हुई वोटों की गिनती, जानिए चुनाव से जुड़ी खास बातें

फिल्म सितारों और गैंगस्टरों के साथ रेव पार्टी के दावे

शेख को हाल ही में दुबई से डिपोर्ट किया गया था और फिलहाल वह मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) की घाटकोपर यूनिट की कस्टडी में है। PTI के मुताबिक, पूछताछ में शेख ने बताया कि उसने भारत और विदेशों में कई ड्रग पार्टियां करवाईं, जिनमें फैशन इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोग शामिल होते थे। साथ ही, दाऊद इब्राहिम का भतीजा अलिशाह पारकर भी आता था।

'लैविश लाइफस्टाइल' के लिए मशहूर

अधिकारियों ने बताया कि शेख ने कबूल किया है कि वह इन पार्टियों में शामिल लोगों को ड्रग्स उपलब्ध कराता था। उसका रहन-सहन बहुत ही शाही था। महंगी कारें, कीमती घड़ियां और ब्रांडेड कपड़े, इसी वजह से उसे 'लैविश' नाम मिला।

 

यह भी पढ़ें: अब NAAC ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी को भेजा कारण बताओ नोटिस

252 करोड़ की मेफेड्रोन केस में गिरफ्तारी

शेख को दुबई से डिपोर्ट होने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई महाराष्ट्र के सांगली जिले में मार्च 2024 में हुई 252 करोड़ की मेफेड्रोन जब्ती से जुड़े मामले में की गई थी। अधिकारियों के अनुसार, शेख एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा था और दुबई से ही अपने नेटवर्क को चलाता था। उसे रेड कॉर्नर नोटिस के बाद पकड़ा गया।

 

ANC अब यह पता करने में जुटी है कि और कौन-कौन इन पार्टियों में शामिल था और क्या दूसरे ड्रग तस्कर भी इसी तरह की पार्टियां कराते थे? अधिकारियों ने इस संभावना से इनकार नहीं किया कि शेख ने जिन सेलिब्रिटीज के नाम बताए हैं, उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap