logo

ट्रेंडिंग:

IGI एयरपोर्ट सहित दिल्ली के दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

रविवार को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट और शहर के दो स्कूलों को धमकी भरे दो ईमेल मिले, जो बाद में गलत साबित हुए।

Indira Gandhi International Airport

IGI एयरपोर्ट।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा दिल्ली कई स्कूलों को भी इसी तरह के बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं।

 

यह ईमेल रविवार सुबह लगभग 6 बजे मिलाIGI एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इस धमकी से उड़ानों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में दो स्कूलों को रविवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले। बाद में जांच के बाद यह धमकी झूठी साबित हुई

 

यह भी पढ़ें: 'साजिश की आशंका' थलापति विजय ने जांच के लिए HC से लगाई गुहार

इन स्कूलों को मिली धमकी

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि जिन स्कूलों को ये धमकियां मिलीं, उनमें द्वारका का सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और कुतुब मीनार के पास एक सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें: नूंह में पुलिस टीम पर हमला, पथराव और फायरिंग; 13 गिरफ्तार

दिल्ली अग्निशमन ने दिया बयान

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने कहा, 'पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक इकाइयों को संबद्ध स्कूलों में तलाशी अभियान चलाने के लिए तुरंत तैनात किया गया। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।'

 

बता दें कि पिछली कुछ महीनों से दिल्ली-एनसीआर कई संस्थानों को निशाना बनाकर बम की धमकी वाले ईमेल भेजने के मामले बढ़ गए हैं।

 

Related Topic:#Delhi News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap