महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक शादी का माहौल उस वक्त खौफनाक हो गया जब स्टेज पर दुल्हन का इंतजार कर रहे 22 साल के दूल्हे सजल राम समुद्र पर दो बाइक सवार हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। यह खौफनाक घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे साहिल लॉन में घटी, जहां सैकड़ों मेहमान मौजूद थे। हमलावरों ने दूल्हे को चाकू मारने के बाद स्टेज से भागने की कोशिश की और बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। दूल्हे का एक रिश्तेदार उन्हें पकड़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन बदमाशों ने हथियार लहराकर उसे डराया और भाग गए।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन वीडियो की वायरल होने की असली वजह कुछ और है। शादी की वीडियो शूटिंग करने आए कैमरामैन ने सूझबूझ दिखाते हुए अपना ड्रोन उड़ाया और दोनों बदमाशों का करीब दो किलोमीटर तक पीछा किया। ड्रोन ने हमलावरों की बाइक की हर गतिविधि को कैद कर लिया – कैसे वे भाग रहे थे, किस रास्ते से गुजरे और कहां-कहां मुड़े। ऊपर से लिया गया यह फुटेज इतना साफ है कि स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि हमलावर कैसे भागे? ड्रोन की यह रिकॉर्डिंग पुलिस के लिए सबूत का मजबूत आधार बन गई है।
यह भी पढ़ेंः NIA करेगी दिल्ली ब्लास्ट की जांच, FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य
सोशल मीडिया पर गुस्सा
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। कोई लिख रहा है, 'इन दरिंदों को जल्द पकड़ो और सख्त से सख्त सजा दो।' कोई कह रहा है, 'लगता है पुरानी रंजिश का मामला है।' एक यूजर ने तो लिखा, 'गलत लोगों से दोस्ती ऐसे ही दिन दिखाती है।' कुछ लोगों ने कैमरामैन की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी हिम्मत और समझदारी ने पुलिस की मदद कर दी, वरना बदमाश आसानी से फरार हो जाते।
पुलिस अब इस ड्रोन फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही दोनों बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।
पहले भी हुई घटना
इसी तरह की एक घटना पिछले साल आगरा में भी हुई थी जब मुजफ्फरनगर में शादी के दिन एक रिश्तेदार ने दुल्हन को चाकू मारकर घायल कर दिया था। चाकू मारने के बाद रिश्तेदार भाग गया लेकिन उसे पुलिस ने बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली ब्लास्ट: आखिर क्यों हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहती है राजधानी?
इस घटना के बाद दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया। उसने कहा कि पहले वह इस बात का पता लगाएगा कि आखिर उसके रिश्तेदार ने उसे चाकू क्यों मारा?