logo

ट्रेंडिंग:

रात को खाना खाकर सोये, सुबह बच्चे-बीवी सहित मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

मामला श्रावस्ती का है। सुबह चाय के लिए न उठने पर परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया तो पता चला कि लोग अंदर मरे पड़े हैं।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

श्रावस्ती में एक अजीब सी घटना ने सबको चौंका दिया जब पति-पत्नी और बच्चों के शव बेडरूम में पड़े मिले। पत्नी और बच्चों की लाशें बेड पर थीं जबकि पति चारपाई पर पड़ा हुआ था और उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। सुबह जब वे सोकर नहीं उठे तो घरवाले उन्हें उठाने के लिए पहुंचे तो उन्होंने सबको अचेत पड़ा हुआ देखा।

 

घरवालों ने दरवाजा खटखटाया तो उन्हें अंदर से कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो उनको पांचों लाशें पड़ी हुई दिखीं। फिर लोग दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। शख्स मुंबई में रहता था और 5 दिन पहले ही मुंबई से घर लौटा था। पुलिस ने मामले की हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। घटना इकौना क्षेत्र के मनिहारपुरवा गांव की है।

 

यह भी पढे़ंः JDU की बढ़त वाली इन सीटों पर हो सकता खेल! RJD ने फंसा दिया चुनाव

बहन ने देखा

पूछताछ करने पर एक महिला ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाया लेकिन खुला नहीं। उन्होंने कहा कि मां ने बताया कि उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन जब किसी ने जवाब नहीं दिया तो खिड़की से झांककर देखा। अंदर का नजारा देखकर सब लोग चौंक गए।

क्या है मामला

मामला इकौना थाना क्षेत्र का है। रोज अली अपनी पत्नी शहनाज के साथ मुंबई में अपने तीन बच्चों बेटी गुलनाज (11), तबस्सुम (10) और बेटे मोइन के साथ रहते थे। रोज अली की बहन रूबीना ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद पूरा परिवार सोने के लिए कमरे में चला गया। लेकिन जब वे सुबह चाय पीने के लिए नहीं आए तो दरवाजा खटखटाया गया।


यह भी पढ़ें
बिहार में बाहुबलियों की सीटों का हाल क्या है, कौन जीत रहा?


इस घटना ने सबको काफी चौंका दिया है। पांच लोगों की मौत से सारे लोग हैरान हैं। लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि अचानक से क्या हो गया। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी।



Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap