logo

ट्रेंडिंग:

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT 5.1, पहले से कितना अलग है यह वर्जन?

OpenAI ने ChatGPT के अपडेटेड वर्जन ChatGPT 5.1 को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड वर्जन में GPT-5.1 इंस्टेंट, GPT-5.1 थिंकिंग और GPT-5.1 ऑटो शामिल हैं।

 ChatGPT 5.1

ChatGPT 5.1 सीरीज लॉन्च, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को इस्तेमाल करने वाले करोड़ों लोग हैं। आए दिन AI में नए-नए बदलाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में दुनिया की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी में से एक OpenAI ने GPT-5.1 सीरीज के तीन नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। इस नए मॉडल को कंपनी ने रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है। अब लोग यह जानना चाह रहे हैं कि इन लॉन्च से कौन-कौन से नए बदलाव देखने को मिलेंगे। अब ChatGPT से सवाल करना किसी व्यक्ति से बातचीत करने जैसा ही होगा। आप अपने हिसाब से बातचीत की टोन भी सेट कर पाएंगे। 

 

OpenAI ने तीन नए मॉडल पेश किए हैं। इसमें GPT-5.1 इंस्टेंट, GPT-5.1 थिंकिंग और GPT-5.1 ऑटो शामिल हैं। इन मॉडल्स का इस्तेमाल करने का मौका सबसे पहले पेड सब्सक्राइबर्स को मिलेगा, यानी Pro, Plus, Go और बिजनेस वाले यूजर्स को ये मॉडल मिल जाएंगे। हालांकि, फ्री में चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वालों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा लेकिन इस महीने के अंत तक सभी यूजर्स को नए मॉडल का इस्तेमाल करने का मौका मिल सकता है। OpenAI ने कन्फर्म किया है कि चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स को भी इसका एक्सेस मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें-- ChatGPT Go के फ्री प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल कैसे करें? नोट कीजिए टिप्स

 

ChatGPT 5.1 और GPT 5 में अंतर 

OpenAI ने नए ChatGPT 5.1 को कई बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। पुराने मॉडल में लोगों की शिकायत थी कि GPT-5 के जवाब रोबोट जैसे होते हैं। जवाब मुश्किल शब्दों से भरे होते थे लेकिन अब नए मॉडल में ऐसा नहीं होगा। नए मॉडल में अब सवालों के जवाब तेजी से मिलेंगे। GPT 5 और इससे पुराने मॉडल में आपके सवालों को समझने की क्षमता और उनका जवाब देने की क्षमता बहुत कम थी। यह आपके मूड और बात करने के तरीके के हिसाब से जवाब नहीं दे पाता था हालांकि, नए ChatGPT 5.1 में इस तरह की दिक्कतें नहीं आएंगी। नया मॉडल आपके मूड, सवाल और बात करने के तरीके के हिसाब से जवाब देगें। इसके साथ ही ChatGPT 5.1 नॉर्मल बातचीत और आसान सवालों के जवाब तुरंत देने के साथ जरूरत पड़ने पर ही थींकिंग मॉडल का इस्तेमाल करेगा। 

अपनी पसंद से सेट कर पाएगे ChatGPT 5.1?

ChatGPT के अपडेट वर्जन में आप अपने हिसाब से उसका व्यवहार सेट कर सकते हैं। आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं कि ChatGPT आपको कैसे जवाब दे। ChatGPT 5.1 की सेटिंग में जाकर बात करने का तरीका दोस्ताना, प्रोफेशनल, सीधा या मजाकिया जवाबों को चुन सकते हैं। इसके लिए कुल 8 पर्सनैलिटी स्टाइल को जोड़ा गया है। अब ChatGPT बातचीत के दौरान खुद ही सुझाव भी दे सकता है कि क्या वह अपना टोल बदल दे। इससे आप अपनी सुविधा के अनुसार, आप यह तय कर पाएंगे कि आप कैसे जवाब चाहते हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- मेटा AI, गूगल Gemini वीडियो टूल्स हो रहे मशहूर, जानिए क्या है खासियत

ChatGPT 5 का इस्तेमाल भी कर पाएंगे

इस अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करते हुए ChatGPT 5 वर्जन को लेकर भी सवाल किए गए। कई यूजर्स अपडेटेड वर्जन से खुश हैं तो कई को पुराने मॉडल को इस्तेमाल करना पसंद था ऐसे में वे नए मॉडल से खुश नहीं थे। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसपर कहा है कि हमें पता है लोग मॉडल से दिल से जुड़े होते हैं। इसलिए पुराना जीपीटी-5 इंस्टेंट और थिंकिंग अभी तीन महीने तक पेड यूजर्स के लिए लिगेसी मॉडल ड्रॉपडाउन में रहेगा। इसे आप आराम से कंपेयर कर सकेंगे। इसमें कोई जल्दबाजी नहीं करनी पड़ेगी। कंपनी ने वादा किया कि यूजर्स को अपनी स्पीड से एडजस्ट करने का पूरा मौका मिलेगा।

इंडिया में फ्री है ChatGPT Go 

इससे पहले ChatGPT Go जो एक पेड वर्जन था उसे इंडिया में फ्री कर दिया गया था। 4 नवंबर को कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी थी। ChatGPT 5.1 के अपडेटेड मॉडल का इस्तेमाल करने का मौका पहले Pro, Plus, Go और Business यूजर्स को मिलेगा। इंडिया में ChatGPT Go फ्री है, इसलिए भारत में सभी यूजर्स नए अपडेटेड मॉडल का इस्तेमाल कर पाएंगे। OpenAI ने बताया कि यह एक धीरे-धीरे होने वाला रोलआउट प्रोसेस है, ताकि सर्वर पर ज्यादा न पड़े। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap