logo

ट्रेंडिंग:

'राहुल खुद तो डूबे, हमें भी ले डूबे...', बिहार के नतीजों पर लालू बना शख्स वायरल

बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है। महागठबंधन की हार पर व्यंग करते हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने लालू यादव के गेटअप में राहुल, तेजस्वी पर व्यंग किया।

Bihar Election 2025

लालू के गेटअप में रतन रंजन, Photo Credi: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। दोपहर 2 बजे तक एनडीए 200 सीटों पर लीड कर रहा है। पटना से लेकर दिल्ली तक एनडीए की इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है। लोग अलग-अलग तरीके से जश्न मना रहे हैं। इस बीच एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लालू यादव की तरह तैयार होकर लालटेन और तीर लेकर सड़कों पर उतर आया। वह कह रहा है कि राहुल गांधी खुद तो डूबे और हमको भी ले डूबे। वह लालू यादव, तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेताओं को खूब सुना रहे हैंं।

 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन रंजन लालू यादव की तरह तैयार होकर आए और हाथ में जेडीयू का चुनाव चिन्हे तीर और आरजेडी का चुनाव चिन्ह लालटेन लेकर आए और महागठबंधन पर व्यंग किया। वह नौटंकी करते हुए लालटेन में बार-बार तीर को घुसाते हैं और लालू यादव की तरह व्यवहार करते हैं। वह कहते हैं, 'हम अब राहुल गांधी जी के ट्वीट का इंतजार कर रहे हैं कि कब वह ट्वीट करें और कब हम वोट चोरी का रोना शुरू करें।' रतन रंजन कटाक्ष करते हुए लालू यादव और पूरे महागठबंधन पर निशाना साधते हैं। 

 

यह भी पढ़ेंबिहार में बाहुबलियों की सीटों का हाल क्या है, कौन जीत रहा?

 

महागठबंधन पर कटाक्ष 

रतन ने कटाक्ष करते हुए लालू यादव बनकर कहा, 'बीजेपी ने हमारे तेजस्वी को फेल कर दिया। क्रिकेट में भी फेल अब राजनीति में भी फेल। हमने राहुल गांधी से बोला था कि बिहार में आकर झूठ मत बोलें लेकिन वह नहीं माने। उनको खुश करने के लिए हमने अपने बेटे (तेजप्रताप यादव) को घर से निकाल दिया। बिहार के लोगों ने इस बार फिर लालटेन को बुझा दिया है। नीतीश कुमार का तीर हर बार आंधी लेकर आता है और हमारी लालटेन को बुझा देता है। इस बार तो हमने प्लान बनाया था कि हम बिहार में कट्टा (बंदूक) की फैकट्री खोलेंगे। जमीन पर कब्जा करेंगे, पूरा प्लान तैयार था कि बिहार में जंगलराज लाएंगे।।'

क्या बोले रतन?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन रंजन कई बार विपक्ष पर इस तरह से हमला कर चुके हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्रवादी विचारधारा का हूं। बिहार में जो विकास हुआ और हमने लालटेन की सरकार भी देखी है। मैं खुद वैशाली जिले का रहने वाला हूं और बिहार में विकास होते हुए मैंने देखा है। महिलाओं ने नीतीश सरकार के लिए वोट किया है।'

 

यह भी पढ़ें: 7 राज्यों में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, कहां कौन जीत रहा? देखिए आंकड़े

 

रतन से जब पूछा गया कि वह लालू जी की तरह तैयार होकर उनका मजाक क्यों बना रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बिहार की छवि खराब की है। उन्होंने हर जगह घोटाला किया है और इससे बिहार का नाम खराब हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की विचारधारा सनातन विरोध की है और मैं उनका कभी भी समर्थन नहीं कर सकता। 

 

पहले भी राहुल गांधी को कर चुके ट्रोल

यह पहली बार नहीं है जब रतन रंजन ने महागठबंधन या फिर कांग्रेस को ट्रोल किया है। वह पहले भी कई बार कांग्रेस को ट्रोल करने के चलते चर्चा में रहे हैं। कांग्रेस ने बिहार में महिलाओं को पैड बांटने की योजना बनाई थी और उन पैड पर राहुल गांधी की फोटो लगाने के कारण विवाद हो गया था। इस विवाद पर भी रतन रंजन ने एक व्यंगात्मक वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उन्होंने पैड के पैकेट के साथ-साथ पैड पर भी राहुल गांधी की तस्वीर दिखाई थी। उनकी इस वीडियो पर तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap