बिहार विधानसभा चुनावों में आज सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है। 20 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 90 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं नीतीश कुमार की पार्टी 80 सीटों पर लीड कर रही है। कुल मिलाकर एनडीए 200 से कुछ ही सीट पीछे है। वहीं मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी यादव अपनी सीट बचाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। उनकी पार्टी खबर लिखे जाने तक 29 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं, सहयोगी कांग्रेस मात्र पांच सीटों पर आगे है। इस बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
सोशल मीडिया पर लोग नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ 'टाइगर अभी जिंदा है' जैसे मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। महागठबंधन की इस करारी हार पर लोग फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं। वहीं लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव की फोटोज को अलग-अलग मीम्स बनाकर शेयर किया जा रहा है। वीं पुष्पा फिल्म से लेकर पंचायत वेब सीरीज की वीडियो और फोटो के साथ भी मीम्स बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: LIVE: BJP से भी आगे निकली JDU, कांग्रेस ने बिगाड़ा RJD का खेल
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक खेत में रोपाई करते हुए दिखाए गए हैं। इस खेत में एडिट करके कमल का फूल दिखाया गया है।
बिहार चुनावों में कांग्रेस बुरी तरह हार रही है। कांग्रेस पांच सीटें जीतने के लिए भी संघर्ष कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह हंसती हुई और जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रही हैं।
'तुमसे ना हो पाएगा बेटा'
चुनावी नतीजों में बुरी तरह हार रही तेजस्वी यादव की पार्टी को लेकर भी कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। एक व्यक्ति ने लालू-तेजस्वी की फोटो शेयर की और लिखा, 'तुमसे ना हो पाएगा बेटा'
पुष्पा फिल्म की एक फोटो शेयर करके एक व्यक्ति ने लिखा कि बिहार के वोटर राहुल गांधी से कह रहे हैं, 'तेरी रैली में आया तो अपना वोटर समझ लिया, नहीं तेरी कॉमेडी का फैन हूं मैं।'
वहीं लालू यादव की एक तस्वीर शेयर की जा रही है और उस तस्वीर पर लिखा है कि जब आपके नौ बच्चे हों और नौ के नौ निकम्मे निकल जाएं।
यह भी पढ़े- 'NDA नहीं SIR जीत रहा बिहार चुनाव,' कांग्रेस ने रुझानों पर क्या कहा?
वहीं पीएम मोदी की एक वीडियो भी शेयर की जा रही है। इस वीडियो में पीएम मोदी किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप लोग पहले रोना बंद किजिए। अब इस वीडियो के साथ लोग लिख रहे हैं कि पीएम मोदी चुनावी नतीजों के बाद विपक्षी नेताओं से बात करते हुए। इसके साथ ही पंचायत वेब सीरीज में चुनाव जीतने के बाद वायरल डांस के साथ भी लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं।
बिहार चुनावों में किस पार्टी की जीत किस सीट पर होगी यह आज शाम तक साफ हो जाएगा। हालांकि, बीजेपी, जेडीयू और एनडीए के अन्य दलों की बंपर जीत हो रही है यह साफ हो चुका है। अब अंतिम नतीजों में किसी बड़े बदलाव की कम संभावना है।