logo

ट्रेंडिंग:

नोएडा: 1.5 करोड़ के फ्लैट में पेंसिल से हो गया छेद, वीडियो हुआ वायरल

नोएडा में एक लड़के के शेयर किए गए वीडियो में फ्लैट की दीवार में आसानी से पेंसिल से छेद होते दिखा, जिससे फ्लैट्स की क्वालिटी पर फिर से सवाल उठ गए।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के नोएडा में हर साल कई फ्लैट्स की बिक्री होती है जिसकी बहुत ज्यादा कीमत होती है। हर साल कीमतों में लगातार इजाफा भी होता हैकई बार हमने इन फ्लैट्स की खराब हालत के बारे में खबरों में सुना है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। एक लड़के ने अपने फ्लैट का वीडियो शेयर किया है जिसमें उसने दिखाया कि घर की दीवार में आसानी से पेंसिल से छेद हो जा रहा है। इस वायरल वीडियो ने सबका ध्यान खींचा और फिर से लोगों के बीच नोएडा में बिकने वाले फ्लैट्स की क्वालिटी पर सवाल खड़ा कर दिया।

 

नोएडा में रहने वाले एक लड़के ने दिखाया कि कैसे एक लकड़ी की पेंसिल उसके 1.5 करोड़ रुपये के फ्लैट की दीवार में आसानी से घुस सकती है। इस वीडियो में लड़के ने दावा किया कि उसने पहले एक ड्रिल की कोशिश की, फिर उसे लगा कि दीवार इतनी कमजोर थी कि उसका सिर्फ एक पेंसिल से काम चल गया।

 

यह भी पढ़ें- चाइना का माल टिका नहीं, 758 मीटर लंबा ब्रिज भरभराकर गिर पड़ा; देखें Video

वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने इसे बिल्डरों के घटिया सामान के इस्तेमाल और धोखा देने का प्रूफ बताया। इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कहा, 'नटराज पेंसिल का कमाल'। एक ने लिखा, 'अंबुजा सीमेंट से घर नहीं अंबुजा सीमेंट से पेंसिल बनी है।' एक अन्य ने लिखा, 'दीवार इतनी खोखली है। उसकी आवाज ही डरावनी है।'

 

यह भी पढ़ें- ब्लास्ट से 1 मिनट पहले बुक की मेट्रो टिकट ने कैसे बचाई जान? शख्स ने सुनाई आपबीती

 

इस वायरल वीडियो ने सुरक्षा को लेकर चिंताएं फिर से जगा दी है। कुछ एक्सपर्ट और रहने वाले लोगों ने कहा कि हो सकता है कि ये दीवारें गैर-संरचनात्मक AAC (Autoclave Aerated Concrete) ब्लॉक से बनी हो। इनका इस्तेमाल हाई राइज बिल्डिंग में वजन कम करने, इंसुलेशन और भूकंप से बचाने के लिए किया जाता है।

 

पारंपरिक ईंट की दीवारों की तुलना में काफी हल्के और छेद करने में आसान होते हैं। हालांकि, ये लोड-बेयरिंग दीवारें नहीं होती हैं। ये दीवारें संरचनात्मक वजन सहने के लिए नहीं होती, लेकिन एक आलीशान फ्लैट की दीवार में इतनी आसानी से छेद हो जाने ने लोगों की नाराजगी को जन्म दिया।

Related Topic:#Viral Video

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap