10 जहरीले पौधे जो ले सकते हैं जान

जिम्पई-जिम्पई

इसे दुनिया का सबसे जहरीले डंक वाला पौधा माना जाता है। इसे सुसाइड प्लांट भी कहा जाता है और इसको छूने बिजली के झटके जैसा महसूस होता है।

Image Source: Freepik

ओलियंडर

इसके पौधे के पत्तों को अगर कोई खा ले तो उसकी जान भी जा सकती है। इसको खाने से दिल की धड़कनों का रुकना, पेट दर्द, सिरदर्द और बेहोशी हो सकती है।

Image Source: wikipedia

बेलाडोना

इस पौधे में ट्रोपेन एल्कलॉइड्स नामक जहर होता है। इस पौधे के बीज खाने से सांस लेने में तकलीफ और सिर दर्द जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

Image Source: Freepik

वोल्फ्सबेन

इस पौधे की जड़ों से लेकर पत्तों और फूलों तक में एल्कलॉइड स्यूडाकोनिटाइन नामक जहर होता है। इसके किसी भी हिस्से को खाने से 2 से 6 घंटों के भीतर मौत हो सकती है।

Image Source: wikipedia

वाटर हेमलॉक

यह एक घातक और जहरीला पौधा है, जो आमतौर पर उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है। इसमें सिकुटॉक्सिन नामक जहर होता है। इसे निगलने से सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।

Image Source: wikipedia

स्ट्राइकिन ट्री

भारत और साउथ एशिया में पाए जाने वाले इस पेड़ का नाम इसके बीजों से निकलने वाले स्ट्राइकिन नामक जहर के कारण पड़ा है। इसे निगलने के कारण दम घुटकर मौत हो सकती है।

Image Source: wikipedia

आक/ मदार

इसमें कैलोटॉक्सिन, कैलैक्टिन और कैलोट्रोपिन हैं। इसके पत्तियों और तने को चीरने से गाढ़ा दूधिया रस निकलता है, जो खतरनाक हो सकता है।

Image Source: SBMP

सेर्बेरा ओडोलम

इस पौधे के बीज बहुत ज्यादा जहरीले होते हैं। इसमें ओथलंगा नाम का फल लगता है, जिसके बीज में सेरबेरिन नामक एक खतरनाक जहर होता है।

Image Source: wikipedia

एंजेल्स ट्रम्पेट

इस पौधे के बीज खाने से व्यक्ति कोमा में जा सकता है और उसके दिमाग पर भी असर पड़ सकता है।

Image Source: Freepik

अरंडी

इसमें राइसिन नामक जहर होता है। यह वही जहर है जो खतरनाक बायो-वेपन में इस्तेमाल है।

Image Source: wikipedia