हम आपको सर्दियों में पहनने वाले स्टाइलिश और कंफर्टेबल जूतों के बारे बता रहे हैं। आप इन जूतों को अपने आउटफिट के हिसाब से कैरी कर सकते हैं।
सर्दी में आप स्नीकर्स पहन सकते हैं। आप इस जूते को जींस या ट्राउजर पैंट के साथ पहन सकते हैं। इसमें अलग-अलग प्रकार के रंग और डिजाइन आते हैं।
बूट्स भी अच्छा ऑप्शन है। यह कैजुअल और फॉर्मल दोनों के साथ चल जाता है।
सर्दियों में आप इस तरह के जूते भी पहन सकते हैं। यह शूज पहनने में बेहद कंफर्टेबल होता है। अगर आप बर्फ वाले इलाके में रहते हैं तो आप इस प्रकार के जूतों को पहन सकते हैं।
सर्दी में लोफर्स भी पहन सकते हैं। यह पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ-साथ ठंड से भी बचाने का काम करता है।
मॉन्क आज कल का लेटेस्ट फैशन है। यह बहुत ही डिमांडिग और स्टाइलिश है। इसमें सिंगल और डबल दोनों स्ट्रैप आते हैं।
कैजुअल शूज आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकते हैं।
फॉर्मल जूते ऑफिस वेयर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
आप कुर्ता पायजामा पर इस तरह की सैंडल भी पहन सकते हैं। यह सैंडल चारों तरफ से कवर है और दिखने में भी कूल है।