टेस्ट में भारतीय टीम की 5 सबसे बड़ी हार

भारत की शर्मनाक हार

साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से रौंद दिया। भारतीय टीम 549 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पांचवें दिन 140 पर ही सिमट गई।

Image Source: PTI

भारत के धुरंधर ढेर

भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही। साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई संघर्ष नहीं दिखा सका।

Image Source: PTI

हार्मर की फिरकी पर थिरके भारतीय बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत को सस्ते में ढेर किया। प्रोटियाज टीम ने इसके साथ ही 25 साल का सूखा खत्म कर दिया।

Image Source: PTI

साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत

साउथ अफ्रीका ने भारत में साल 2000 के बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल की। उसने इस बार भी क्लीन स्वीप किया।

Image Source: PTI

भारत की सबसे बड़ी हार

भारतीय टीम कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 30 रन से हारी थी। उसे गुवाहाटी में अपने टेस्ट इतिहास में रन के अंतर से सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

Image Source: PTI

नागपुर में मिली थी करारी हार

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी हार 342 रन की थी, जो उसे ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में नागपुर में थमाई थी।

Image Source: ICC/X

पाकिस्तान ने कराची में दी थी पटखनी

नागपुर में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में 341 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

Image Source: ICC/X

ऑस्ट्रेलिया ने दिए हैं गहरे जख्म

इसके अलावा भारतीय टीम 2007 में 337 और 2017 में 333 रन से हार चुकी है। ये दोनों शिकस्त ऑस्ट्रेलिया ने थमाई थी।

Image Source: ICC/X