फाइनल में चल सकते हैं ये 5 पाक प्लेयर

फाइनल में भारत-पाक की टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है।

Image Source: PTI

खास होगा फाइनल

एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। ऐसे में यह खास फाइनल होने वाला है।

Image Source: PTI

पाक को दो बार मात दे चुका है भारत

भारतीय टीम इस एशिया कप में पाकिस्तान को दो बार हरा चुकी है। अब वह जीत की हैट्रिक लगाकर खिताब पर कब्जा जमाने उतरेगी।

Image Source: PTI

संभलकर रहना टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड के सामने पाकिस्तान की टीम बेहद कमजोर नजर आ रही है। हालांकि भारतीय टीम को इन 5 खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है।

Image Source: PTI

1. शाहीन शाह अफरीदी

शाहीन शाह अफरीदी गेंद के साथ बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं। उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट झटकने के अलावा 188.63 के स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए हैं। पाक टीम को फाइनल में पहुंचाने में शाहीन का बड़ा रोल है।

Image Source: PTI

2. साहिबजादा फरहान

साहिबजादा फरहान इस एशिया कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 160 रन बटोरे हैं। दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में अर्धशतक भी जड़ा था।

Image Source: PTI

3. हारिस रऊफ

भारतीय दर्शकों की तरफ उकसाने वाले इशारे कर विवादों में घिरे हारिस रऊफ ने 4 मैचों में 9 विकेट चटका चुके हैं। टीम इंडिया इस तेज गेंदबाज के लिए स्पेशल प्लान के साथ उतरना चाहेगी।

Image Source: PTI

4. मोहम्मद नवाज

लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने 102 रन बनाने के साथ 2 विकेट झटके हैं। वह एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के सामने घातक साबित हुए हुए थे। उनसे बचकर रहना होगा।

Image Source: PTI

5. सैम अयूब

युवा बल्लेबाज सैम अयूब भले ही बल्ले के साथ फ्लॉप रहे हैं लेकिन उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए 6 मैचों में 8 विकेट चटका दिए हैं। फाइनल में अयूब की बॉलिंग से खासकर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को सचेत रहना होगा।

Image Source: PTI