भारत या चीन, मेट्रो नेटवर्क में कौन आगे?

भारत और चीन में होड़

भारत और चीन दोनों पड़ोसी देश हैं और दोनों के बीच कई बार टकराव देखने को मिला है।

Image Source: Grok

मेट्रो नेटवर्क में होड़

विकास का पैमान मेट्रो नेटवर्क को भी माना जाता है, तो चलिए जानते हैं दोनों देशों के मेट्रो नेटवर्क को।

Image Source: PTI

चीन का नेटवर्क बड़ा

चीन में कुल 10,000 किलोमीटर तो भारत में 1,036 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क है। चीन का नेटवर्क भारत से लगभग 10 गुना बड़ा है।

Image Source: Freepik

वर्ल्ड रैंकिंग

मेट्रो नेटवर्क के मामले में चीन दुनिया में नंबर 1 है। जबकि भारत नंबर 3 पर है। दूसरे नंबर पर अमेरिका है।

Image Source: Freepik

कितने शहरों में मेट्रो नेटवर्क?

चीन के 50 से ज्यादा शहर मेट्रो नेटवर्क से कनेक्टेड हैं। वहीं, भारत के सिर्फ 23 शहरों में मेट्रो नेटवर्क हैं।

Image Source: Freepik

सबसे बड़ा नेटवर्क

चीन के पास दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल मेट्रो सिस्टम शंघाई मेट्रो 831 km लंबा है। भारत में सबसे बड़ा नेटवर्क दिल्ली मेट्रो का है , जो करीब 400 किलोमीटर लंबा है।

Image Source: X

हर साल बड़ा रहा मेट्रो नेटवर्क

चीन हर साल 800-1000 किलोमीटर नया मेट्रो जोड़ रहा है। भारत ने पिछले पांच साल में औसतन 80 किलोमीटर नेटवर्क हर साल जोड़ा है।

Image Source: Social Media

2025 में कितना विस्तार हुआ?

मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली समेत इस साल भारत में करीब 200 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। वहीं चीन में करीब 1000 किलोमीटर से ज्यादा विस्तार होगा।

Image Source: Freepik

आगे की योजना

चीन और भारत तेजी से मेट्रो नेटवर्क बढ़ा रहे हैं। भारत ने 2030 तक 2,000 किमी नेटवर्क , जबकि चीन ने 15,000 किमी का लक्ष्य रखा है।

Image Source: Social Media