गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब है। साउथ अफ्रीका को 489 रन बनाने देने के बाद भारतीय टीम ने 122 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने 65 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई है। भारतीय टीम यह टेस्ट और सीरीज हारने की कगार पर है।
एक समय 95 रन पर 1 विकेट गंवाकर भारतीय टीम अच्छी स्थिति में थी। हालांकि इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और टीम ने 27 रन बनाने में 6 विकेट खो दिए हैं।
यशस्वी जायसवाल (58) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जो सहज लगे। नंबर-3 पर उतरे साई सुदर्शन और चौथे नंबर पर आए ध्रुव जुरेल खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक बैठे। टीम का ऐसा हाल होने पर कोच गौतम गंभीर सवालों के घेर में आ गए हैं।
गंभीर ने पिछले टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर आजमाया था। वहीं गुवाहाटी में उन्होंने साई सुदर्शन को इस बैटिंग पोजिशन पर भेजा। चोटिल कप्तान शुभमन गिल की जगह जुरेल को नंबर-4 पर उतारा गया।
सुदर्शन ने अब तक कोई टेस्ट शतक नहीं लगाया है, जबकि जुरेल के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ही शतक है। ऐसा 56 साल बाद हुआ है, जब भारतीय टीम के नंबर-3 और नंबर-4 के नाम एक ही टेस्ट शतक हो। 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अजीत वाडेकर नंबर-3 और गुडंप्पा विश्वनाथ नंबर-4 थे। यह गुंडप्पा विश्वनाथ का डेब्यू टेस्ट था। वहीं वाडेकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक दर्ज था।
साउथ अफ्रीका के पास फिलहाल 350 से ज्यादा रन की बढ़त है। उसने ऐतिहासिक सीरीज जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 25 साल पहले जीती थी।