56 साल बाद टीम इंडिया हुआ ऐसा हाल

मुश्किल में टीम इंडिया

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब है। साउथ अफ्रीका को 489 रन बनाने देने के बाद भारतीय टीम ने 122 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं।

Image Source: BCCI/X

गुवाहाटी में ताश के पत्तों की तरह बिखरी पारी

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने 65 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई है। भारतीय टीम यह टेस्ट और सीरीज हारने की कगार पर है।

Image Source: BCCI/X

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने ढाहा कहर

एक समय 95 रन पर 1 विकेट गंवाकर भारतीय टीम अच्छी स्थिति में थी। हालांकि इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और टीम ने 27 रन बनाने में 6 विकेट खो दिए हैं।

Image Source: PTI

गंभीर ने टीम का किया बंटाधार

यशस्वी जायसवाल (58) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जो सहज लगे। नंबर-3 पर उतरे साई सुदर्शन और चौथे नंबर पर आए ध्रुव जुरेल खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक बैठे। टीम का ऐसा हाल होने पर कोच गौतम गंभीर सवालों के घेर में आ गए हैं।

Image Source: PTI

बैटिंग ऑर्डर के साथ खिलवाड़

गंभीर ने पिछले टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर आजमाया था। वहीं गुवाहाटी में उन्होंने साई सुदर्शन को इस बैटिंग पोजिशन पर भेजा। चोटिल कप्तान शुभमन गिल की जगह जुरेल को नंबर-4 पर उतारा गया।

Image Source: PTI

56 साल बाद हुआ ऐसा

सुदर्शन ने अब तक कोई टेस्ट शतक नहीं लगाया है, जबकि जुरेल के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ही शतक है। ऐसा 56 साल बाद हुआ है, जब भारतीय टीम के नंबर-3 और नंबर-4 के नाम एक ही टेस्ट शतक हो। 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अजीत वाडेकर नंबर-3 और गुडंप्पा विश्वनाथ नंबर-4 थे। यह गुंडप्पा विश्वनाथ का डेब्यू टेस्ट था। वहीं वाडेकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक दर्ज था।

Image Source: PTI

साउथ अफ्रीकी टीम रचेगी इतिहास?

साउथ अफ्रीका के पास फिलहाल 350 से ज्यादा रन की बढ़त है। उसने ऐतिहासिक सीरीज जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 25 साल पहले जीती थी।

Image Source: PTI