इन सितारों की शादी होते-होते रह गई

पलाश मुच्छल

म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल क्रिकेटर स्मृति मंदाना से शादी करने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से दोनों की शादी नहीं हो पाईं।

Image Source: social media

सलमान खान

सलमान खान की शादी का कार्ड संगीता बिजलानी के साथ छप गया था लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई थीं।

Image Source: social media

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई हो गई थी। बाद में दोनों अलग हो गए थे।

Image Source: social media

गौहर खान

2003 में गौहर खान ने साजिद खान से सगाई की थी। निजी कारणों से दोनों की सगाई टूट गई थीं।

Image Source: social media

चारू असोपा

2016 में चारू असोपा ने नीरज मालवीय से सगाई की थी। 2017 में दोनों की राहें अलग हो गई थीं।

Image Source: social media

करिश्मा तन्ना

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना की सगाई हो गई थी। बाद में दोनों की राहें अलग हो गई थीं।

Image Source: social media

शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे ने 2009 में रोमित राज से सगाई की थी। शिल्पा ने रोमित पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और दोनों का रिश्ता टूट गया था।

Image Source: social media

अश्मित पटेल

अश्मित पटेल और महक चहल ने साल 2017 में सगाई की थी। 2020 में दोनों अलग हो गए थे।

Image Source: social media