पलाश मुच्छल से शादी करेंगी स्मृति मंधाना

पलाश से शादी करेंगी स्मृति

क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से 23 नवंबर को शादी करने वाली हैं।

Image Source: palash_muchhal

पलाश ने खास अंदाज में किया प्रपोज

पलाश ने स्मृति को मुंबई के डीवाआई स्टेडियम में घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया। इस दौरान पलाश के खास दोस्त और उनकी बहन पलक मौजूद थीं।

Image Source: palash_muchhal

सगाई का वीडियो हुआ वायरल

स्मृति की सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस जानना चाहता है कि स्मृति किससे शादी कर रही हैं?

Image Source: palash_muchhal

कौन हैं पलाश मुच्छल

पलाश सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं। पलाश पेशे से सिंगर और प्रोड्यूसर हैं।

Image Source: palash_muchhal

2014 में पलाश ने किया था डेब्यू

पलाश ने फिल्म 'ढिश्कियाऊं' से डेब्यू किया था। उन्होंने 'भूतनाथ रिटर्न्स' में 'पार्टी तो बनती हैं' और 'तू ही आशिकी' गाना गाया था। इसके अलावा कई हिट गाने गा चुके हैं।

Image Source: palash_muchhal

निर्माता भी हैं पलाश

पलाश ने 2015 में फिल्म 'तेरे एक हस्सी' से बतौर निर्माता डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'तुझसे', 'सजना वे', 'खुशी वाली खुशी', 'अर्ध' और 'काम चालू है' का निर्माण किया था।

Image Source: palash_muchhal

2019 से स्मृति को कर रहे हैं डेट

पलाश स्मृति को साल 2019 से डेट कर रहे हैं। दोनों हर पार्टी में साथ में स्पॉट होते हैं।

Image Source: palash_muchhal

पलाश और स्मृति की उम्र में कितना अंतर?

पलाश का जन्म 22 मई 1995 को हुआ है। जबकि स्मृति मंधाना 18 जुलाई 1996 में जन्मी हैं। पलाश स्मृति से 1 साल 3 महीने बड़े हैं।

Image Source: palash_muchhal