स्मृति को पलाश ने पहनाई अंगूठी

जल्द होने वाली है शादी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल जल्द ही शांदी की बंधन में बंधने वाले हैं।

Image Source: Palash Muchhal/Instagram

कपल की सगाई का वीडियो वायरल

शादी से पहले कपल की सगाई की वीडियोज ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। स्मृति ने गुरुवार (20 नवंबर) को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर अपनी एंगेजमेंट कन्फर्म किया था।

Image Source: Palash Muchhal/Instagram

घुटनों पर बैठकर पहनाई अंगूठी

आज (शुक्रवार) पलाश ने सगाई की रोमांटिक वीडियो शेयर की है। वीडियो में वह स्मृति को नवी मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं।

Image Source: Palash Muchhal/Instagram

पलाश ने दी सरप्राइज

स्मृति को सरप्राइज देने के लिए पलाश उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर स्टेडियम ले गए और फिर उन्हें अनोखे अंदाज में प्रपोज किया और रिंग पहनाई।

Image Source: Palash Muchhal/Instagram

मौजूद रहे पलाश के खास दोस्त

स्मृति ने भी पलाश को अंगूठी पहनाई और इसके बाद दोनों गले मिले। इस दौरान पलाश के दोस्त और उनकी बहन पलक भी मौजूद थीं। सभी ने कपल को इस स्पेशल मोमेंट के लिए बधाई दी।

Image Source: Palash Muchhal/Instagram

सांगली में होगी शादी

स्मृति और पलाश रविवार (23 नवंबर) को महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। इस हाई प्रोफाइल शादी में क्रिकेट और एंटरटेनमेंट जगत से कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

Image Source: Palash Muchhal/Instagram

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्मृति-पलाश को शादी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कपल को चिट्ठी लिखकर बधाई दी।

Image Source: Palash Muchhal/Instagram