टॉयलेट, वॉशरूम और बाथरूम में क्या अंतर?

टॉयलेट

सबसे सीमित शब्द जो केवल टॉयलेट सीट (कमोड) के लिए इस्तेमाल होता है।

Image Source: Photo Credit- Freepik

टॉयलेट का यूज

इसका मतलब उस जगह या कमरे से है जिसमें केवल एक कमोड और कभी-कभी एक छोटा वॉशबेसिन होता है।

Image Source: Photo Credit- Freepik

पब्लिक प्लेस

पब्लिक प्लेस, जैसे एयरपोर्ट ऑफिस में जहां केवल टॉयलेट सीट और हाथ धोने की सुविधा चाहिए, इसे टॉयलेट कहा जाता है।

Image Source: Photo Credit- Freepik

वॉशरूम (Washroom)

वॉशरूम का मतलब ऐसा कमरा है जिसमें टॉयलेट और वॉशबेसिन होता है।

Image Source: Photo Credit- Freepik

वॉशरूम का उपयोग

यह हाथ धोने, चेहरे धोने और टॉयलेट का उपयोग करने के लिए होता है। इसमें नहाना शामिल नहीं होता है।

Image Source: Social Media

अमेरिका और कनाडा में यूज

यह ज्यादातर अमेरिका और कनाडा में विशेष रूप से पब्लिक प्लेस (जैसे रेस्तरां, थिएटर) पर टॉयलेट को बताने के लिए यूज किया जाता है।

Image Source: Social Media

बाथरूम (Bathroom)

बाथरूम सबसे व्यापक और घरेलू शब्द है। यह एक ऐसा कमरा है जिसमें बाथटब या शावर, टॉयलेट और वॉशबेसिन तीनों शामिल होते हैं।

Image Source: Photo Credit- Freepik

बाथरूम का यूज

इसका यूज बॉडी की सफाई में रोज मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है। जैसे, हाथ-मुंह धोने और नहाने के लिए किया जाता है।

Image Source: Photo Credit- Freepik

घरों में यूज

घरों में जिस कमरे में नहाने की सुविधा होती है, उसे हमेशा बाथरूम ही कहा जाता है, भले ही उसमें टॉयलेट भी लगा हो।

Image Source: Photo Credit- Freepik